Last Updated on March 28, 2025 8:50 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
दूसरा आरोपी है महराजगंज का केदारनाथ, आत्मसमर्पण करने की तैयारी में
Yogi Corporation fraud: गोरखपुर पुलिस ने योगी कॉर्पोरेशन के नाम पर धर्म के नाम पर चंदा (Yogi Corporation fraud case) वसूलने वाले एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद जिले के मधुबन बापूधाम थाना के स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी को गुरुवार देर शाम जेल भेज दिया गया।
गोरखनाथ थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले की जांच कर रहे गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि योगी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नाम की एक फर्म अवैध रूप से धर्म के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रही है। इसके बाद, वर्ष 2023 में गाजियाबाद के हर्ष चौहान उर्फ योगी और महाराजगंज के पनियरा थाना के सतगुरु मजुरी निवासी केदारनाथ उर्फ योगी केदारनाथ के खिलाफ गोरखनाथ थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 17 फरवरी 2025 को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत (Gorakhpur police latest news) मामला दर्ज किया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद और महाराजगंज के दोनों आरोपी मिलकर लोगों को ठगते थे। उन्होंने योगी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नाम से एक फर्म पंजीकृत कराई और धर्म के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके अपने बैंक खातों में पैसे जमा कराते थे। इसके अलावा, वे अनाथ और बीमार लोगों की मदद करने के नाम पर भी अपने निजी खातों में लोगों से पैसे जमा कराते थे। गाजियाबाद के हर्ष चौहान के खिलाफ गोरखपुर में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है। पुलिस गाजियाबाद और महाराजगंज पुलिस से संपर्क करके आरोपियों की संपत्ति का विवरण भी जुटा रही है। पुलिस जल्द ही अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
धर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने का दूसरा आरोपी केदारनाथ आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर रहा है। उसने सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए एक आवेदन भी दिया है। पुलिस टीम उसे आत्मसमर्पण करने से पहले गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। गुलरिहा पुलिस ने महाराजगंज के पनियरा थाना के सतगुरु मजुरी में आरोपी के घर पर कई बार छापेमारी की है।
गोरखनाथ के सीओ रवि कुमार सिंह ने कहा, “पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक गिरोह बनाकर धर्म के नाम पर लोगों से अपने बैंक खातों में पैसे जमा कराता था। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।”
-
संबंधित ख़बरें
- सहजनवां: मजदूरी मांगने पर ठेकेदार पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
- गोरखपुर: 24 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास की सजा
- गोरखपुर: सरकारी नौकरी के झांसे में फंसाकर महिला से 28 लाख की ठगी और यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
- अपराध समाचार: एनआईए अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 14 लाख की साइबर ठगी, नाबालिग छात्रा का अपहरण
- गोरखपुर में खौफनाक वारदात: नशेड़ी पति ने सिलबट्टे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, बेटा बना गवाह
- जबलपुर के शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की यह दर्दनाक कहानी सुनकर भरोसे के धागे चटक जाएंगे