गोरखपुर में एक ही दिन में रिकॉर्ड पांच हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
UP board exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के दोनों पालियों में गोरखपुर जिले के 74,194 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि करीब 5,000 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
गोरखपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 199 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। मंगलवार को हुई परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों ने लेखा शास्त्र की परीक्षा दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के छात्रों ने कृषि विषय की परीक्षा दी और इंटरमीडिएट के छात्रों ने अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दी।
छात्रों की उपस्थिति
- हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा: कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 69,292 थे, जिनमें से 64,713 छात्र उपस्थित रहे और 4,579 छात्र अनुपस्थित रहे।
- इंटरमीडिएट लेखा शास्त्र परीक्षा: कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 2,273 थे, जिनमें से 2,214 छात्र उपस्थित रहे और 59 छात्र अनुपस्थित रहे।
- हाईस्कूल कृषि परीक्षा: कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 232 थे, जिनमें से 223 छात्र उपस्थित रहे और 9 छात्र अनुपस्थित रहे।
- इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र परीक्षा: कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 7,341 थे, जिनमें से 7,044 छात्र उपस्थित रहे और 297 छात्र अनुपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी किरण कुमार के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की गई। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण शासन द्वारा नामित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मंडलीय सचल दल और जनपदीय सचल दल द्वारा किया गया। दोनों पालियों की परीक्षाएं नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं।
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। प्रशासन ने परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए थे।