Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में आपार आइडी नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. जिले के 251 स्कूलों में आपार आइडी नामांकन में लापरवाही बरतने पर उनकी मान्यता रद्द करने की तैयारी है. शिक्षा विभाग ने संबंधित बोर्ड को पत्र लिखकर इन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की सिफारिश की है.
डीआइओएस डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि आपार आइडी नामांकन की समीक्षा में पाया गया कि यूपी बोर्ड के 196 और सीबीएसई व आइसीएससी बोर्ड के 55 स्कूलों में नामांकन शून्य या 50% से कम है. इस लापरवाही के लिए इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा, 10 राजकीय माध्यमिक और 48 अशासकीय सहायता प्राप्त व संस्कृत स्कूलों में भी आपार नामांकन 50% से कम पाया गया. इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया गया है. शिक्षा विभाग का यह कदम आपार आइडी नामांकन को लेकर गंभीरता दर्शाता है.