Gorakhpur: संस्कृति के बिना कोई भी राष्ट्र अपनी गाथा को आगे नहीं बढ़ा सकता. लोक गाथाएं और लोक परंपराएं किसी भी राष्ट्र की संजीवनी होती हैं. अपनी परंपराओं से जुड़ने, उन्हें जानने का अवसर कुंभ है. 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जो कि भारत और चीन के अलावा किसी भी देश की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. यह 45 दिवसीय महाकुंभ, 10 हजार एकड़ के विशाल क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर महोत्सव में जनता को संबोधित करते हुए महाकुंभ की भव्यता का वर्णन करते हुए ये बातें कहीं.
नए कॉरिडोर: मुख्यमंत्री जी ने आगे बताया कि इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस महाकुंभ के लिए कई नए कॉरिडोर भी बनाए गए हैं, जिनमें अक्षय वट कॉरिडोर, मां सरस्वती कॉरिडोर, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, महर्षि व्यास कॉरिडोर और भगवान राम एवं निषादराज कॉरिडोर शामिल हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु विप्रिका के माध्यम से नाग वासुकी, द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा का आनंद भी ले सकेंगे.
विशिष्ट संयोग: प्रयागराज कुंभ की चर्चा करते मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बीते शुक्रवार की रात तक 35 लाख श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच चुके थे. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की जनता से अपील की कि मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के बाद, भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को समझने के लिए महाकुंभ जरूर जाएं. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को 144 वर्ष बाद एक विशिष्ट संयोग बन रहा है जब भगवान सूर्य मकर राशि में और बृहस्पति वृष राशि में होंगे. इसी विशिष्ट मुहूर्त पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान का शुभारंभ होगा.
गोरखपुर महोत्सव यहां की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करता है: योगी
आदर्शों का स्मरण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती होने का स्मरण कराया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक छवि को, आध्यात्मिक विरासत को, सनातन धर्म की वैदिक परंपराओं को स्थापित करने का अद्भुत कार्य किया. मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और सभी लोगों को मकर संक्रांति व प्रयागराज महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं.
#योगी आदित्यनाथ, #महाकुंभ, #गोरखपुर महोत्सव, #प्रयागराज