Gorakhpur: ताल बाजार स्थित एक फूड स्टाल में रविवार देर रात आग लग गई. आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
रामगढ़ ताल इलाके में स्थित ताल बाजार लेन एक के एक फूड स्टाल में रविवार रात करीब 12 बजे आग की लपटें उठने लगीं. उस समय लगभग सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं और आसपास कुछ ही लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के स्टाल भी इसकी चपेट में आ सकते थे. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
#आग #शॉर्टसर्किट #तालबाजार #रामगढ़