सिटी प्वाइंट

गोरखपुर विश्वविद्यालय में वॉकथॉन का आयोजन

woman's day ddu

woman's day ddu


DDUGU walkathon:
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में गोरखपुर विश्वविद्यालय महिला कल्याण परिषद द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ” सृजन शक्ति” के सप्तम दिवस के अवसर पर “सह अस्तित्व शक्ति” वॉकथॉन का आयोजन किया गया.

वॉकथॉन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार से हुआ और यह पूरे विश्वविद्यालय परिसर की परिक्रमा करते हुए मुख्य द्वार पर संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का विषय महिला सशक्तिकरण था. मुख्य अतिथि पूनम टंडन जी ने वॉकथॉन को फ्लैग ऑफ किया और शक्ति का प्रतीक रोली चंदन से सबका स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ दिव्या रानी सिंह द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रो नंदिता आईपी सिंह (अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय महिला कल्याण संगठन), प्रो .सुनीता मुर्मू, प्रो वीना बत्रा कुशवाहा, प्रो सुषमा पांडेय, प्रो संगीता पांडेय, प्रो रंजन लता त्रिपाठी, प्रो सी पी एम त्रिपाठी (सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रति विज्ञान विभाग), गार्गी पांडेय, शिवांगी मिश्रा, कविता त्रिपाठी, अर्चिता चौरसिया, संगीता सिंह (शोध छात्राएं), एवं आरती, प्रीति गुप्ता, आराध्या, एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन