Last Updated on September 25, 2025 4:42 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 के अवसर पर, फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर फार्मासिस्टों के अमूल्य योगदान को याद किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। अस्पताल प्रशासन ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि फार्मासिस्ट्स स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो न केवल मरीजों को दवाइयाँ उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें सुरक्षित, सही और विश्वसनीय परामर्श भी प्रदान करते हैं। यह सम्मान समारोह फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के लिए आयोजित किया गया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फातिमा हॉस्पिटल के निदेशक का संदेश
फातिमा हॉस्पिटल के निदेशक फा. डॉ. संतोष सेबास्टियन ने अपने संदेश में सभी फार्मासिस्ट्स को हृदय से शुभकामनाएँ और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “विश्व फार्मासिस्ट दिवस के इस विशेष अवसर पर, मैं सभी फार्मासिस्ट्स को दिल से शुभकामनाएँ और धन्यवाद देता हूँ। हमारे अस्पताल में फार्मासिस्ट्स न केवल दवाइयों का सही वितरण करते हैं, बल्कि मरीजों को सुरक्षित, सटीक और विश्वसनीय परामर्श भी प्रदान करते हैं। आज के समय में, जब स्वास्थ्य सेवाओं की ज़िम्मेदारी लगातार बढ़ रही है, तब फार्मासिस्ट्स का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।” उन्होंने फार्मासिस्टों के महत्व पर जोर दिया।
सांप ने काटा, इलाज की जगह पहले सांप को ढूंढने में जुटे परिजन; अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत
फार्मासिस्ट्स स्वास्थ्य व्यवस्था के ‘अनकहे नायक’: सहायक निदेशक
कार्यक्रम में उपस्थित रहे सहायक निदेशक फा. शिजो ने फातिमा हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट्स की सराहना करते हुए उन्हें ‘अनकहे नायक’ बताया। उन्होंने कहा, “फातिमा हॉस्पिटल के हमारे फार्मासिस्ट्स अपनी ईमानदारी, समर्पण और सेवा भाव से हर मरीज के जीवन में स्वास्थ्य और विश्वास का संचार कर रहे हैं। वे सचमुच स्वास्थ्य व्यवस्था के अनकहे नायक हैं। इस दिन हम सब मिलकर उनके कार्यों का सम्मान करें और समाज को यह संदेश दें कि बिना फार्मासिस्ट्स के स्वास्थ्य सेवाएँ अधूरी हैं।” उन्होंने समाज को फार्मासिस्टों के योगदान से अवगत कराने पर बल दिया।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक, समस्त विभागाध्यक्ष, डॉक्टर्स, स्टाफ, मरीज बन्धु एवं उनके साथी आदि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर फार्मासिस्ट्स के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके समर्पण को सराहा। यह कार्यक्रम गोरखपुर में फार्मासिस्टों की भूमिका को मजबूती से स्थापित करने वाला रहा।