हेडलाइन्स अच्छी खबर एडिटर्स पिक

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को दी 1878 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें कहां-क्या मिला

Inauguration of 76 Development Projects by UP Chief Minister Yogi Adityanath
Inauguration of 76 Development Projects by UP Chief Minister Yogi Adityanath
Photo: Social media

Inauguration of 76 Development Projects by UP Chief Minister Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मनबेला में 1878 करोड़ की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें उन्होंने राप्ती नगर विस्तार एवं स्पोट्र्स सिटी का भी शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट वेंडर को आवंटन पत्र देने के साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया सीएम योगी ने कहा कि हमारी सिटी स्मार्ट बन रही है अब हमारे युवा भी स्मार्ट बनेंगे. इसके लिए उन्होंने शहर के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए जीडीए के कार्यों की सराहना की.

सीएम योगी ने 2014 में मानबेला में हुई नरेंद्र मोदी की जनसभा का स्मरण कराते हुए कहा कि तबकी सरकार ने खाद कारखाना परिसर में अनुमति नहीं दी. तब नागरिकों के सहयोग से इसी मैदान पर मोदी जी की ऐतिहासिक सभा हुई. उन्होंने पूर्व की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि समाज को जाति में बांटने वाले, शोषण करने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी करते थे. उन्होंने किसानों को मुआवजा देने में आनाकानी की. जबकि हम समस्या नहीं, समाधान पर विश्वास करते हैं.

होली की शुभकामनाएं देकर कराया फिर एक बार मोदी सरकार का उद्घोष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं . साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश मे एक ही स्वर है, फिर एक बार मोदी सरकार सीएम ने लोगों से इस समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया जबकि मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

टाउनशिप में हर आयवर्ग की आवासीय जरूरतों का ध्यान
जीडीए ने 174 एकड़ में आवासीय टाउनशिप राप्तीनगर विस्तार तथा 33 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का प्रोजेक्ट बनाया है. टाउनशिप में हर आयवर्ग की आवासीय जरूरतों के हिसाब से प्रावधान किए गए हैं. इसमें अल्प आयवर्ग के लिए 60 वर्गमीटर के 184 भूखंड, एमआईजी के 75 वर्गमीटर के 213 भूखंड, 200 से 250 वर्गमीटर के 345 और 250 वर्गमीटर के एचआईजी के 557 भूखंड होंगे. इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के लिए बहुमंजिला भवन होगा. एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के भवनों के लिए ग्रुप हाउसिंग के दो भूखंड व्यावसायिक श्रेणी के 46 भूखंड, जनसुविधा दुकानों के लिए 7 भूखंड रहेंगे. स्कूल के लिए दो तथा हॉस्टल के लिए चार क्लिनिक के लिए 5, हॉस्पिटल के लिए दो, होटल एवं मल्टीप्लेक्स के लिए एक-एक, भूखंड होंगे. प्रोजेक्ट में मल्टीलेवल पार्किंग, कम्युनिटी सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और पार्क के लिए भी भूखंडों का प्रावधान किया गया है. जबकि स्पोर्ट्स सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम फुटबल ग्राउंड टेनिस कोर्ट, कबड्डी मैदान, वॉलीबाल कोर्ट, एथलेटिक्स ट्रैक, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स और शूटिंग रेंज की व्यवस्था रहेगी.

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोट्र्स सिटी, लागत 1799 करोड़ रुपये.
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना लागत 17.21 करोड़ रुपये.
मेडिकल रोड पर वरगांवा के करीमनगर चौराहे को जोड़ने के लिए स्मार्ट सड़क लागत 13.47 करोड़ रुपये.
वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के अनुरक्षण और रामगढ़ताल में क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन से जुड़े कार्य लागत 10 करोड़ रुपये.

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
सिविल लाइंस में सिटी मॉल के सामने गोरखपुर हाट लागत 1.78 करोड़ रुपये.
सोनबरसा में स्मार्ट स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन लागत 3.60 करोड़ रुपये.
नया सवेरा पर फूड जोन (120 कियोस्क ) लागत 2.04 करोड़ रुपये.
42 प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन