Gorakhpur: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के तरफ राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक शुक्रवार को डूब गए. करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान आर्यन शर्मा, दिव्यांशु सिंह और शिवम पासवान के रूप में हुई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राप्ती नदी सहजनवां नगर पंचायत के गाहासाड़ से सटे बहती है.
शुक्रवार दोपहर गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु सिंह अपने मित्र धनश्यामनगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी 18 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र विनय शर्मा तथा 19 वर्षीय शिवम पासवान पुत्र जयनाथ पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए निकले.
तीन युवक नदी पर बने पीपा पुल को पार करके चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के तरफ चले गए और नदी में नहाने लगे. कुछ देर नहाने के दौरान अचानक आर्यन गहरे पानी में चला गया, जिसको बचाने के लिए दिव्यांशु और शिवम भी पहुंच गए. बचाने के बजाय तीनों एक साथ डूबने लगे तो शोर मचाने लगे. जबतक लोग कुछ समझते तब तक तीनों डूब गए.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, तत्काल गोताखोर बुलाए गए और तलाश शुरू की गई. करीब ढाई घंटे के बाद सबसे पहले आर्यन और उसके बाद दिव्यांशु सिंह व शिवम का शव नदी से बरामद किया गया. शव निकलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
तीनों ने इसी साल दी थी हाईस्कूल की परीक्षा
तीनों ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. तीनों दोस्तों के घर अलग-अलग गांव में हैं पर वे इकट्ठा होकर राप्ती नदी में नहाने चले गए थे. इसके बाद यह दर्दनाक घटना हो गई. तीनों के शव मिलने के बाद उनके परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस वालों के समझाने के बाद किसी तरह वे माने. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को सौंप दिया. दिव्यांशु का अन्तिम संस्कार गाहासाड़ सिसई घाट पर हुआ वहीं आर्यन और आकाश के परिवारीजनों से कालेसर मोक्ष धाम पर अन्तिम संस्कार किया.