राजकाज एडिटर्स पिक

उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया: सीएम

जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ. फोटो: सोशल मीडिया

Last Updated on December 11, 2023 3:14 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नए भवन का लोकार्पण किया

जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ. फोटो: सोशल मीडिया
जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ. फोटो: सोशल मीडिया

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता हो या अन्य कोई क्षेत्र, अगर उसमें माफिया हावी होंगे तो वे विकास को बाधित कर देंगे. माफिया ताकतें आम जन को तबाह कर देंगी. उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले यही होता था. आज उत्तर प्रदेश में माफिया गिरोहों पर शिकंजा कस दिया गया तो न केवल प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है बल्कि विकास के कार्य हो रहे हैं. इनकी मदद से लोगों की आय बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के नथमलपुर में जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) लिमिटेड के नवनिर्मित व्यावसायिक काम्प्लेक्स का लोकार्पण के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक लंबे दौर तक गैंगवार के कारण गोरखपुर वासियों पर पहचान का संकट था. यहां उद्यमी निवेश नहीं करना चाहते थे, बैंक युवाओं को लोन नहीं देते थे. विकास के बड़े कार्य नहीं होते थे. अगर विकास की कोई बड़ी परियोजना आ भी गई तो माफिया ठेका हथियाने को हावी हो जाते थे, नतीजा होता था गैंगवार.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के विकास की आत्मा रही है. जिन राज्यों ने इसकी मूल अवधारणा और महत्व को समझ लिया वे विकास में आगे निकल गए. जिन राज्यों में सहकारिता की उपेक्षा हुई या सहकारिता गलत लोगों के हाथ में चली गई, वे पिछड़ गए. राज्य के पिछड़ने से प्रति व्यक्ति आय पर भी नकारात्मक असर पड़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया. 2017 के पूर्व यूपी के 16 जिला सहकारी बैंकों के लाइसेंस रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने निरस्त कर दिए थे. इन बैंकों में पैसा जमा करने वाले छोटे किसान और छोटे व्यापारी तबाह थे. बेटी की शादी के लिए भी पैसा नहीं निकल पा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सहकारिता का फैलाव किया है. इसके लिए अलग से मंत्रालय गठित किया है, जिसकी कमान गृहमंत्री अमित शाह के पास है. सहकारिता के जरिये सबकी सहभागिता से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी जोत के किसानों के बीच एफपीओ बनाकर और अलग अलग कार्यों जैसे खाद्य प्रसंस्करण, भण्डारण आदि से किसानों को जोड़कर सहकारिता का मॉडल खड़ा किया जा सकता है. इससे रोजगार भी बढ़ेगा. सीएम योगी ने बताया कि सरकार वेयरहाउस बनाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. अगर किसानों को जोड़कर वेयरहाउस बनेंगे तो उनकी आय के नए स्रोत भी बनेंगे.

मुख्यमंत्री ने डीसीएफ द्वारा बनवाए गए व्यावसायिक कम्प्लेक्स के लिए निवर्तमान सभापति गुलाब रध्वज सिंह व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में अतिक्रमण और अराजकता की चपेट में रहे स्थान पर बना यह कॉम्प्लेक्स 20 दुकानों के जरिये 20 लोगों को आजीविका का माध्यम बनाने का अवसर देगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिसर में पौधरोपण भी किया.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

राजकाज

यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले: जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तँवर बने संतकबीर नगर के डीएम

कुशीनगर, संतकबीर नगर सहित कई जिलों को नए डीएम UP IAS transfer September 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की शाम
राजकाज

यूपी के इस शहर के बीचोबीच है सागर, अब पर्यटकों का करेगा स्वागत

conceptual pic Tourist destinations in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के बीचोबीच एक सागर है. दरअसल, यहां 18.5 एकड़
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…