वारदात

सराफा व्यापारी से 2 लाख रुपये के गहने और नकदी की लूट

Go Gorakhpur News

Go Gorakhpur News

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी से 2 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

भटहट के जंगल डुमरी नंबर एक के चम्बल घाटी चौराहे पर स्थित सूर्यांश ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाने वाले राजेश कुमार गुप्ता (41) रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे के आसपास वह वामंत मार्का ईंट भट्टा के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर असलहा तानकर गाली देते हुए कहा कि रुक जा वरना गोली मार दूंगा. इतना सुनते ही राजेश हड़बड़ाहट में बाइक लेकर गिर पड़ा. बदमाश व्यवसायी का बाइक लूट कर फरार हो गये. जिसके डिग्गी में करीब दो लाख रुपए का जेवरात से भरा बैग और दो तिजोरी की चाभी और चार हजार रुपया नगद था.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लगभग एक किलोमीटर दूर गोविंदपुर के समीप डिग्गी तोड़कर जेवरात व नगदी निकालने के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सर्किल एवं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने सीसीटीवी फुटेज आदि की छानबीन की.

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हुई है. उसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है. व्यापारी के साथ पूर्व में हुई घटना को भी नए सिरे से देखा जा रहा है. 

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन