कैंपस

बेहतर आंसर राइटिंग के दिए टिप्स, स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल

doubt clearing session ddugu

अंग्रेजी विभाग में आयोजित हुई डाउट क्लीयरिंग क्लास

doubt clearing session ddugu
छात्राओं के सवालों के जवाब देते प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला.

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में परीक्षा पूर्व डाउट क्लीयरिंग क्लासेज़ का आयोजन शनिवार को किया गया. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन लगातार विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. यह कक्षाएं उन्हीं के क्रिएटिव विज़न की प्रेरणा से आयोजित की गईं.

प्रोफेसर अजय ने बताया कि परीक्षा पूर्व एमए फर्स्ट एवं थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विषयगत शंकाओं का निराकरण विभाग के शिक्षकों के द्वारा किया गया. विभिन्न शिक्षकों ने विषयगत समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ छात्र छात्राओं को समय प्रबंधन, बेहतर प्रस्तुतीकरण, शब्द सीमा एवं समृद्ध विषय वस्तु को लिखने के तरीके भी बताए. इस सत्र में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने जहां भारतीय अंग्रेजी साहित्य एवं ब्रिटिश पोयट्री से संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया, प्रो. हुमा ने कविताओं की विषयवस्तु को बेहतर तरीक़े से लिखने की सलाह दी, वहीं प्रोफेसर शिखा सिंह ने ब्रिटिश ड्रामा के बारे में, प्रोफेसर आलोक कुमार एवं प्रोफेसर गौर हरि बेहेरा ने ब्रिटिश नावेल से संबंधित डाउट्स क्लियर किए.

प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि परीक्षा पूर्व इस तरीके के प्रयोग से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है एवं पूरे आत्मविश्वास के साथ वे अपनी परीक्षा को दे पाते हैं. यह बताना उल्लेखनीय है कि एमए के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही हैं. इस विशेष सेशन में एमए प्रथम सेमेस्टर से श्वेता उपाध्याय सुधांशु राय अंशुमान पांडे, पूजा राय, आनंद सिंह एवं थर्ड सेमेस्टर से विशाल मिश्रा, आदर्श वर्मा, शालू गुप्ता ने विभिन्न प्रश्नों को पूछा और अपने डाउट्स क्लियर किए.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन