सिटी सेंटर

गोरखपुर में सीएम योगी की अनोखी पहल, खुद व्यापारियों के पास जाकर बताई घटी जीएसटी दरें

गोरखपुर में सीएम योगी की अनोखी पहल, खुद व्यापारियों के पास जाकर बताई घटी जीएसटी दरें
उत्तर प्रदेश में 'नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म' लागू हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जहां उन्होंने खुद पदयात्रा कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। जानें कैसे घटी हुई जीएसटी दरें आपके लिए फायदेमंद हैं।

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू हुए ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ (अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी सुधार) सोमवार से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रभावी हो गए हैं। इन सुधारों का सीधा लाभ आम जनता और व्यापारियों को मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला है। उन्होंने सोमवार को गोरखपुर में जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के पहले चरण की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पदयात्रा करते हुए व्यापारियों और ग्राहकों से सीधे बातचीत की और उन्हें घटी हुई जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का आग्रह किया।

सीएम योगी ने की पदयात्रा, व्यापारियों और ग्राहकों से सीधा संवाद

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले कई कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर वहां के मालिकों और ग्राहकों से मुलाकात की। उन्होंने घटी हुई जीएसटी दरों के बारे में उनसे बातचीत की और उन्हें जागरूकता से संबंधित स्टीकर और गुलाब का फूल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए इस उपहार का लाभ ग्राहकों तक जरूर पहुंचाएं। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर लगाने को भी प्रेरित किया।

‘स्टाइल बाजार’ से हुई अभियान की शुरुआत

सीएम योगी ने अपने जागरूकता अभियान की शुरुआत स्टाइल बाजार से की। यहां प्रतिष्ठान के मेंटर राजेंद्र खुराना, एमडी श्रेयांश खुराना और निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खुद प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर जीएसटी की घटी दरों का स्टीकर चिपकाया। उन्होंने प्रतिष्ठान प्रबंधन से कपड़ों पर घटी जीएसटी के बारे में पूछा। यह जानने पर कि जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गई है, उन्होंने कहा कि इससे व्यापार को और मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठान संचालकों को ग्राहकों को घटी दरों का लाभ देने के लिए प्रेरित किया। इस पर प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने लाभ देना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने न्यू स्वीट्स पैलेस और गीता होलसेल मार्ट का भी किया दौरा

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न्यू स्वीट्स पैलेस भी गए। यहां उन्होंने दुकानदार बिहारी लाल और जतिन लाल से बात की। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों को कम हुई कीमतों का लाभ देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें जीएसटी रिफॉर्म का स्टीकर देते हुए कहा कि सभी को इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गीता होलसेल मार्ट का भी दौरा किया और प्रतिष्ठान संचालक शंभू शाह से कहा कि वे ग्राहकों को खुद भी जीएसटी दरों में कमी के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इससे ग्राहक के साथ-साथ उनका व्यापार भी समृद्ध होगा।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक