गोरखपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए गोरखपुर जिले के परीक्षा केंद्रों की अंतिम और संशोधित सूची जारी कर दी है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद जिले के 197 स्कूलों को केंद्र के रूप में चयनित किया गया है, जहाँ आगामी बोर्ड परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएंगी।
197 मानकों पर खरे उतरने वाले विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
शिक्षा विभाग ने गोरखपुर जिले में केवल उन्हीं 197 विद्यालयों को केंद्र के रूप में हरी झंडी दी है, जो शासन द्वारा निर्धारित कड़े मानकों को पूरा करते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तैयार की गई इस संशोधित सूची को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद अंतिम रूप दिया गया है, ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1,31,576 परीक्षार्थी इस बार होंगे शामिल
आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 1,31,576 छात्र अपनी किस्मत आजमाएंगे। विस्तृत आंकड़ों के अनुसार, हाईस्कूल स्तर पर 67,452 छात्र और इंटरमीडिएट स्तर पर 64,124 छात्र परीक्षा देंगे। इन सभी परीक्षार्थियों के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर केंद्रों की सूची अपलोड कर दी गई है, जिसे छात्र और अभिभावक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन शिकायतों की जांच के बाद दागी स्कूलों को सूची से किया गया बाहर
बोर्ड सचिव भगवती सिंह के निर्देशानुसार, प्रस्तावित केंद्रों पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों और शिकायतों की गहन जांच के बाद ही यह संशोधित सूची तैयार की गई है। इस प्रक्रिया में शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दागी विद्यालयों (Tainted Schools) को चयन प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर कर दिया है, जिससे परीक्षा की शुचिता बनी रहे।