Republic Day Parade 2024: गोरखपुर की दो बेटियां गणतन्त्र दिवस-2024 पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी. दोनों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की एनएसएस की वॉलंटियर हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ की ओर से इस चयन के बारे में विश्विविद्यालय को सूचना दी गई. चयनित छात्राओं स्मिता पांडेय और आकांक्षा राय को कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने बधाई दी. उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया. गौरतलब है कि इस बार गणतन्त्र दिवस परेड की थीम नारी शक्ति-लक्ष्मीबाई है.
प्रत्येक एनएसएस का सपना राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का होता है. गोविवि की दो छात्राओं का सपना फिलहाल परवान चढ़ने की कगार पर है. उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय चयन के आधार पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार (उत्तराखंड) शिविर में गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस की आठ वॉलंटियर ने प्रतिभाग किया था.
राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार उनमें से दो वॉलंटियर चयनित की गयी हैं. विश्वविद्यालय एनएसएस के इतिहास में पहली बार एक साथ दो छात्राएं गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित की गई हैं. एनएसएस समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने वॉलंटियर के साथ कुलपति से मुलाकात कर इस उपलब्धि से उन्हें अवगत कराया. इस पर छात्राओं को बधाई देते हुए कुलपति ने खुशी व्यक्त की है. बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश से कुल 12 वॉलंटियर का चयन हुआ है.