सिटी सेंटर

खजांची फ्लाईओवर के पास ‘दलदल’ में धंसा ट्रक, ढाई घंटे तक लगा रहा भीषण जाम

खजांची फ्लाईओवर के पास 'दलदल' में धंसा ट्रक, ढाई घंटे तक लगा रहा भीषण जाम

गोरखपुर: पादरी बाजार क्षेत्र स्थित खजांची चौराहा फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। फातिमा बाईपास की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक सड़क के खतरनाक दलदल में अचानक धंस गया। इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

अनहोनी को मात देकर कूदे चालक और खलासी

मंगलवार शाम करीब 5 बजे जब ट्रक दलदल में फंसा, तो चालक ने उसे निकालने के लिए एक्सीलेटर दबाया। ट्रक निकलने के बजाय जमीन में और धंसता गया और दाईं ओर पलटने लगा। ट्रक को पलटता देख चालक और खलासी ने फौरन दरवाजे खोलकर बाहर छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई।

कोयले की राख और पानी के छिड़काव से बनी मुसीबत

हादसे का मुख्य कारण निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक सप्ताह पहले संपर्क मार्ग पर धूल रोकने के लिए कोयले की राख (काली मिट्टी) डाली गई थी। इस पर रोजाना पानी छिड़कने से यह हिस्सा पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया, जहां अब आए दिन गाड़ियां फंस रही हैं।

पुलिस ने रूट डायवर्ट कर खुलवाया लंबा जाम

जाम की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय ने मोर्चा संभाला। यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों को राप्तीनगर की ओर और छोटे वाहनों को बांस मंडी से राजनगर कॉलोनी होते हुए मेडिकल कॉलेज रोड पर डायवर्ट किया। भारी मशक्कत और रूट डायवर्जन के बाद करीब ढाई घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक