गोरखपुर: पादरी बाजार क्षेत्र स्थित खजांची चौराहा फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। फातिमा बाईपास की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक सड़क के खतरनाक दलदल में अचानक धंस गया। इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
अनहोनी को मात देकर कूदे चालक और खलासी
मंगलवार शाम करीब 5 बजे जब ट्रक दलदल में फंसा, तो चालक ने उसे निकालने के लिए एक्सीलेटर दबाया। ट्रक निकलने के बजाय जमीन में और धंसता गया और दाईं ओर पलटने लगा। ट्रक को पलटता देख चालक और खलासी ने फौरन दरवाजे खोलकर बाहर छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई।
कोयले की राख और पानी के छिड़काव से बनी मुसीबत
हादसे का मुख्य कारण निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक सप्ताह पहले संपर्क मार्ग पर धूल रोकने के लिए कोयले की राख (काली मिट्टी) डाली गई थी। इस पर रोजाना पानी छिड़कने से यह हिस्सा पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया, जहां अब आए दिन गाड़ियां फंस रही हैं।
पुलिस ने रूट डायवर्ट कर खुलवाया लंबा जाम
जाम की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय ने मोर्चा संभाला। यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों को राप्तीनगर की ओर और छोटे वाहनों को बांस मंडी से राजनगर कॉलोनी होते हुए मेडिकल कॉलेज रोड पर डायवर्ट किया। भारी मशक्कत और रूट डायवर्जन के बाद करीब ढाई घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।