Truck Kills Third-Grade Student in No-Entry Zone: शनिवार की सुबह स्कूल से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा को तिवारीपुर इलाके के नरसिंहपुर के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. राजघाट इलाके से नो एंट्री के बाद भी ट्रकों का आवागमन होने से भीड़ आक्रोशित हो गई. लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए और घासीकटरा-इलाहीबाग रोड जाम कर दी. हालात बेकाबू देख सीओ कोतवाली, तिवारीपुर कोतवाली और राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह लोगों को शांत कराया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चालक पुलिस की हिरासत में है.

तिवारीपुर थाने के निजामपुर नरसिंहपुर निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा की दस वर्षीया बेटी शिप्रा घासीकटरा के पास एक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी. सोमवार को करीब 11 बजे वह घर लौट रही थी. भारी वाहनों के लिए ‘नो एंट्री जोन’ होने के बाद भी राजघाट से ट्रक निजामपुर की तरफ जा रहा था. अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को कुचल दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्ची को उपचार कराने के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. शिप्रा दो बहनों में बड़ी थी. धर्मेन्द्र कुशवाहा एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.

बच्ची की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने तत्काल सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलते ही अपर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल व नायब तहसीलदार, सीओ कोतवाली सहित कोतवाली सर्किट के तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख लोग भड़क गये और नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि पुलिस की मिली भगत से शहर में ट्रकों का आवागम होता है. स्थानीय निवासी राकेश, पंकज, मुन्ना आदि का कहना था कि दिन में नो एंट्री जोन होने बाद भी पुलिस पैसा लेकर ट्रकों को शहर में आने जाने देती है. पुलिस अफसर भी ट्रकों के आवागमन पर चुप्पी साधे हैं.

यह भी पढ़ें

  • शहर का पहला 'सेफ जोन' बनेगी यह सड़क, जानें क्या होने जा रहा

    शहर का पहला ‘सेफ जोन’ बनेगी यह सड़क, जानें क्या होने जा रहा

  • प्रदूषण से बचा सकते हैं ये आहार!!

    प्रदूषण से बचा सकते हैं ये आहार !!

  • पाम पैराडाइज में फ्लैट चाहिए तो ये खबर है आपके काम की

    पाम पैराडाइज में फ्लैट की ख्वाहिश है तो ये खबर मिस मत करें

  • 136 सेंटरों पर धान की खरीद आज से, मिठाई खिलाकर होगा किसानों का स्वागत

    136 सेंटरों पर धान की खरीद आज से, मिठाई खिलाकर होगा किसानों का स्वागत

  • UP by-election update

    पांच ने छोड़ा मैदान, नौ सीटों पर बचे 90 प्रत्याशी

  • राज्य कर विभाग ने शुरू की योजना - मिठाई के बिल भेजें और जीतें इनाम

    राज्य कर विभाग ने शुरू की योजना – मिठाई के बिल भेजें और जीतें इनाम

  • गोरखपुर में कहां बसेगी 'गुरुकुल सिटी', जानिए जीडीए की धांसू योजना

    गोरखपुर में कहां बसेगी ‘गुरुकुल सिटी’, जानिए जीडीए की धांसू योजना

  • फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात

    फेसबुक पर लिखी अशोभनीय टिप्पणी, पहुंचा हवालात

  • उर्वरक बिक्री केंद्रों पर रेट लिस्ट जरूरी, गड़बड़ी हो तो करें सूचित

    उर्वरक बिक्री केंद्रों पर रेट लिस्ट जरूरी, गड़बड़ी हो तो करें सूचित

  • पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी

    पहले खरीदना होगा सिलिंडर फिर खाते में आएगी सब्सिडी

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.