नो एंट्री जोन में हादसा, ट्रक ने दस साल की बच्ची को कुचला

Truck Kills Third-Grade Student in No-Entry Zone: शनिवार की सुबह स्कूल से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा को तिवारीपुर इलाके के नरसिंहपुर के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. राजघाट इलाके से नो एंट्री के बाद भी ट्रकों का आवागमन होने से भीड़ आक्रोशित हो गई. लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए और घासीकटरा-इलाहीबाग रोड जाम कर दी. हालात बेकाबू देख सीओ कोतवाली, तिवारीपुर कोतवाली और राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह लोगों को शांत कराया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चालक पुलिस की हिरासत में है.

तिवारीपुर थाने के निजामपुर नरसिंहपुर निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा की दस वर्षीया बेटी शिप्रा घासीकटरा के पास एक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी. सोमवार को करीब 11 बजे वह घर लौट रही थी. भारी वाहनों के लिए ‘नो एंट्री जोन’ होने के बाद भी राजघाट से ट्रक निजामपुर की तरफ जा रहा था. अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को कुचल दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्ची को उपचार कराने के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. शिप्रा दो बहनों में बड़ी थी. धर्मेन्द्र कुशवाहा एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.
बच्ची की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने तत्काल सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलते ही अपर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल व नायब तहसीलदार, सीओ कोतवाली सहित कोतवाली सर्किट के तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख लोग भड़क गये और नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि पुलिस की मिली भगत से शहर में ट्रकों का आवागम होता है. स्थानीय निवासी राकेश, पंकज, मुन्ना आदि का कहना था कि दिन में नो एंट्री जोन होने बाद भी पुलिस पैसा लेकर ट्रकों को शहर में आने जाने देती है. पुलिस अफसर भी ट्रकों के आवागमन पर चुप्पी साधे हैं.
यह भी पढ़ें
-
MMMUT: एम.टेक फीस घटी, पीएचडी फेलोशिप बढ़ी, 20 करोड़ से अधिक की नई लैब को मंजूरी
-
दर्दनाक हादसा: कांग्रेस नेता के भतीजे सहित तीन की मौत, पत्नी गंभीर; शाहजहाँपुर में ट्रक से टकराई कार
-
ग्रेटर नोएडा में बनेगा आधुनिक फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स, 125 करोड़ होंगे खर्च
-
गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन के रेस्टोरेंट में खाना परोसने में देरी पर जमकर तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार
-
पत्नी को घर ले जाने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा सिरफिरा पति, ‘शोले’ जैसा हाई वोल्टेज ड्रामा
-
लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों को मास्क पहनने की अनुमति नहीं, ‘छिपाने को क्या है?’
-
चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा (रामविलास)
-
दैनिक राशिफल: अपनी राशि के अनुसार जानें आज का भविष्य और पाएं सफलता के मंत्र
-
गोरखपुर-प्रयागराज वंदेभारत एक्सप्रेस में दोगुनी हुई सीटें, गोरखपुर-पटना वंदेभारत भी जल्द
-
गीडा में 52 करोड़ की लागत से बना नया बिजली घर, इसी माह से शुरू होगी आपूर्ति