Truck Kills Third-Grade Student in No-Entry Zone: शनिवार की सुबह स्कूल से घर लौट रही कक्षा तीन की छात्रा को तिवारीपुर इलाके के नरसिंहपुर के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. राजघाट इलाके से नो एंट्री के बाद भी ट्रकों का आवागमन होने से भीड़ आक्रोशित हो गई. लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए और घासीकटरा-इलाहीबाग रोड जाम कर दी. हालात बेकाबू देख सीओ कोतवाली, तिवारीपुर कोतवाली और राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह लोगों को शांत कराया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चालक पुलिस की हिरासत में है.

तिवारीपुर थाने के निजामपुर नरसिंहपुर निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा की दस वर्षीया बेटी शिप्रा घासीकटरा के पास एक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी. सोमवार को करीब 11 बजे वह घर लौट रही थी. भारी वाहनों के लिए ‘नो एंट्री जोन’ होने के बाद भी राजघाट से ट्रक निजामपुर की तरफ जा रहा था. अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को कुचल दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्ची को उपचार कराने के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. शिप्रा दो बहनों में बड़ी थी. धर्मेन्द्र कुशवाहा एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया.
बच्ची की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने तत्काल सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलते ही अपर मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल व नायब तहसीलदार, सीओ कोतवाली सहित कोतवाली सर्किट के तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख लोग भड़क गये और नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि पुलिस की मिली भगत से शहर में ट्रकों का आवागम होता है. स्थानीय निवासी राकेश, पंकज, मुन्ना आदि का कहना था कि दिन में नो एंट्री जोन होने बाद भी पुलिस पैसा लेकर ट्रकों को शहर में आने जाने देती है. पुलिस अफसर भी ट्रकों के आवागमन पर चुप्पी साधे हैं.
यह भी पढ़ें

Gorakhpur News: वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फूड कोर्ट के नाम पर शहर के कारोबारी से 1.48 करोड़ की ठगी

गोरखपुर: मां की डांट से नाराज हो घर से भागा 10वीं का छात्र, ले गया लाखों का सोना; सिलीगुड़ी में मिली लोकेशन

गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल करेंगे डीडीयू के छात्र आनंद यादव, कर्तव्य पथ पर गूंजेगा नाम

पिपराइच: खाली पड़ी जमीनों पर ठगी का खुल्ला खेल, पादरी बाजार के इस ‘नटवरलाल’ ने तो हद काट दी

गोरखपुर क्राइम: 25 हजार का इनामी जालसाज नोएडा से गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी चढ़ा हत्थे

गोरखपुर: घर से 500 मीटर दूर खेत में कीचड़ से सनी मिली युवक की लाश, किसकी कॉल पर गया था घर से

कुशीनगर: असली बताकर थमाया नकली सोना, व्यापारी से 45 लाख की बड़ी ठगी; 12 नामजद समेत कई पर FIR

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

सनी का वाको इंडिया इंटरनेशनल कप 2026 के लिए चयन, वर्ल्ड रैंकिंग में भी बनाई टॉप 20 में जगह

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर









