Last Updated on December 17, 2024 10:28 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Gorakhpur: राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर में शहर की पहली स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. प्रथम चरण में, इस परियोजना के लिए तीन सड़कों का चयन किया गया है. इन सड़कों के दोनों ओर पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा. इसके अलावा, फुटपाथ के नीचे नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट और पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़े. यातायात को किसी भी प्रकार से बाधित नहीं किया जाएगा. इन सड़कों के दोनों ओर हरियाली बढ़ाई जाएगी और चहारदीवारी को म्यूरल से सजाया जाएगा. पैदल चलने वालों के बैठने के लिए फुटपाथ पर बेंच भी लगाई जाएंगी.
यूरीडा के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एके श्रीवास्तव ने सोमवार को सीएम-ग्रिड योजना के तहत शहर की पहली प्रस्तावित स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने फर्म को गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
चयनित सड़कों के निर्माण का कार्य योजना के पहले चरण में शुरू होने की तिथि से 15 महीनों में पूरा किया जाना आवश्यक है. मुख्य अभियंता संजय चौहान ने डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव को प्रथम चरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी. उनके निरीक्षण के दौरान, अवर अभियंता अवनीश भारती, ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधि और इंजीनियर भी उपस्थित थे.