बॉक्स ऑफिस

थलपति विजय की 400 करोड़ की फिल्म के ट्रेलर में घुसे एक ‘लोगो’ ने कैसे ‘जन नायक’ पर मचा दिया बवाल

थलपति विजय की 400 करोड़ की फिल्म के ट्रेलर में घुसे एक 'लोगो' ने कैसे 'जन नायक' पर मचा दिया बवाल

Internet Spots Google Gemini Logo In Jana Nayagan Trailer: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की करियर की आखिरी मानी जा रही फिल्म ‘जन नायक’ (Jana Nayagan) रिलीज से पहले ही एक अजीबोगरीब विवाद में घिर गई है। फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य के दौरान ‘गूगल जेमिनी’ का एआई (AI) वाटरमार्क दिखने से इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है। करोड़ों के भारी बजट वाली इस फिल्म में ऐसी तकनीकी चूक देखकर फैंस और आलोचक मेकर्स पर भड़क गए हैं।

शॉटगन वाले सीन में दिखा ‘गूगल जेमिनी’ का लोगो

ट्रेलर के एक इंटेंस दृश्य में, जहां एक किरदार शॉटगन को लोड (cocking) कर रहा है, वहां फ्रेम में गूगल के एआई टूल ‘जेमिनी’ का लोगो स्पष्ट रूप से नजर आया। दर्शकों की पैनी नजर ने तुरंत इस गलती को पकड़ लिया, जिससे यह संकेत मिला कि मेकर्स ने विजुअल्स के लिए एआई का सहारा लिया है। विवाद बढ़ता देख निर्माताओं ने ट्रेलर अपडेट कर लोगो तो हटा दिया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो चुके थे।

उठी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की बात

सोशल मीडिया पर इस लापरवाही को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स इसे ‘नौसिखिया गलती’ (Rookie Mistake) बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इतनी महंगी फिल्म में एडिटिंग चेक न करना शर्मनाक है। एक यूजर ने इसे सीधे तौर पर ‘सिनेमा का अपमान’ करार दिया है। वहीं, कुछ आलोचकों ने तंज कसते हुए सवाल उठाया कि क्या इतनी बड़ी फिल्म का बजट केवल दिखावा है, इसे उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग तक से जोड़ दिया है।

9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर

एच. विनोद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें विजय के साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका कड़ा मुकाबला प्रभास की ‘द राजा साहब’ और शिवकार्तिकेयन की ‘पराशक्ति’ से होने वाला है। रिलीज से ठीक पहले हुआ यह ‘एआई विवाद’ फिल्म की छवि और ओपनिंग कलेक्शन को प्रभावित कर सकता है।


हमें फॉलो करें

तृप्ति श्रीवास्तव

तृप्ति श्रीवास्तव

About Author

पत्रकारिता, लेखन, अध्यापन, संपादन के साथ ही यायावरी करती हूं. टूरिज़्म, रिलीज़न पर लंबे समय से ब्लॉगिंग. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर त्वरित टिप्पणी, राजनीतिक मसलों पर लेखन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक