Gorakhpur/Ten to twelve lakh daily fraud on gaming portal reddy anna: गोरखपुर पुलिस ने ऑनलाईन गेमिंग पोर्टल रेड्डी अन्ना में सट्टा खेलाने के नाम पर अलग-अलग बैंकों के म्यूल खातों में पैसों की लेन-देन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन, 2 लैपटाप, 4 टैबलेट, 9 एटीएम कार्ड, 8 आधार कार्ड, 8 रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरोह रोजाना 10 लाख से 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम देता था. आरोपितों ने रामजानकी नगर में अपना कार्यालय बनाया था. पुलिस को मुखबिर से साइबर ठगी गिरोह की सूचना मिली थी. इस गिरोह के सरगना की तलाश जारी है.
रामजानकी नगर में खोला था दफ्तर: आनलाईन गेमिंग मे सट्टा लगवाने के आरोपितों ने गेमिंग वेबसाइट रेड्डी अन्ना पोर्टल को माध्यम बनाया था. गिरोह ने शहर के रामजानकी नगर में किराये के कमरे में अपना कार्यालय खोल रखा था. वे झांसे में लेकर युवकों से सट्टा खिलवाते थे और अलग-अलग नाम के म्यूल बैंक खातों मे डिपोजिट और विड्राल करते थे. पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर ने दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की और आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उन्होंने रेडी अन्ना पोर्टल का पैनल खरीदा था. सट्टे के पैसे मंगाने के लिए वे लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाते थे और उसमें पैसों का लेन-देन करते थे. यह गिरोह एक दिन में लगभग 11-12 लाख रुपये का लेन-देन करता था. पैसे आने पर वे आपस में बांट लेते थे.
सात देवरिया और एक युवक बिहार का रहने वाला: सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना शाहपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश डाली थी. मौके से आरोपित रोहित प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद निवासी प्रतापपुर रामपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, प्रिंस कुमार पुत्र स्वर्गीय अदालत सिंह निवासी सिसवा खुर्द थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार, गुड्डु शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, रंजेश यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, अमित शर्मा पुत्र रंगलाल शर्मा निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, अभय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, संजीत कुमार खरवार पुत्र गंभीरा खरवार निवासी बैकुंठपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया व चन्दन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय विजय मल्ल भगत निवासी बेलाव थाना दरौल्ली जनपद सिवान बिहार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 111(2), 318 भान्यासं के तहत मुकदमा कर लिया है.
खुलासा करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय, चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक कमलेन्द्र सिंह, एसआई दुर्गेश शुक्ला, चौकी प्रभारी रेल विहार एसआई सत्यम सिंह, एएसआई अमरकान्त थाना शाहपुर, मुख्य आरक्षी शशिशंकर राय, शशिकांत जायसवाल साइबर अपराध सेल, आरक्षी मोहित पाण्डेय, सौरभ पाल, राहुल सरोज, रामजी वर्मा, सुधार कुमार, गौरव कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर.
-
मीटर रीडर न पहुंचे तो कंट्रोल रूम को घुमाएं फोन
-
धुरियापार में बनेगा नया औद्योगिक गलियारा
-
चार पुलिसकर्मियों को मिला वीरता पदक
-
Gorakhpur News: 29वें चित्रगुप्त पूजन का हुआ भव्य आयोजन, विश्व कल्याण की कामना की
-
A reminder of the importance of food security and sustainability
-
Embracing Mobility: Raising Awareness and Supporting Those Affected
-
Fostering Mental Wellness across Diverse Communities
-
Deoria Massacre : दस बीघे खेत में कब और कैसे पड़े रंजिश के बीज, जानें पूरी कहानी
-
UP News: देवरिया में सोमवार की सुबह जमीन की रंजिश में हुए छह कत्ल
-
DDUGU News: दो छात्र-छात्राओं की उपलब्धि ने नाम किया रोशन
-
नगर निगम ने की अगुआई, शहरभर में हुई सफाई