आसपास महराजगंज

महराजगंज की मुसहर बस्ती में धर्मांतरण की कोशिश, पांच गिरफ्तार

Gorakhpur Crime News

Gorakhpur/Five arrested for alleged religious conversion in maharajganj: महराजगंज की मुसहर बस्ती भेड़िहारी गांव के कटान टोला में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों में तीन नेपाली नागरिक हैं. उन्होंने प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. आरोपितों के पास से कुछ धर्मिक पुस्तकें भी बरामद हुईं. 

क्षेत्र के मुसहर बस्ती के भेड़िहारी गांव के कटान टोला में कुछ लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. समें 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद थे. आरोप है कि प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को प्रलोभन और बीमारियों से ठीक करने का दावा कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. इसकी भनक मिश्रवलिया निवासी चौकीदार कपिल को लगी. कपिल ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच घेराबंदी कर तीन नेपाली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सीओ अनुज कुमार सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भीम बहादुर गुरुंग, उसकी पत्नी विष्णु माया देवी निवासी नरसही सुस्ता गांव पालिका थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल, मीना छेत्री निवासी बेलवानी थाना बेलाटारी नेपाल, मंगल निवासी बैठवलिया तथा जगरनाथ निवासी भेड़ियारी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से धर्म परिवर्तन से संबंधित कुछ पुस्तकें भी बरामद हुई हैं.


गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

महराजगंज

तलहा खान की रांची कोर्ट में पेशी आज, फरेंदा में रहने वाले ससुरालीजनों की फैसले पर नज़र

GO GORAKHPUR: पाकिस्तानी कनेक्शन में संदिग्ध तलहा खान की 21 सितंबर को रांची कोर्ट में पेशी है. वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी
महराजगंज

दो जिलों की पुलिस, दो घंटे तक चली नाकाबंदी, पांच खनन माफिया दबोचे गए

GO GORAKHPUR: महराजगंज जिले की पुलिस ने शनिवार को कुशीनगर जिले के छोटी गंडक नदी के महार बिंदवलिया घाट पर छापा