गोरखपुर चिड़ियाघर में मौत का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू के बाद अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी से मौत, उठे सवाल
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू (H5N1) से बाघिन ‘शक्ति’ समेत कई वन्यजीवों की मौत के बाद, अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी के दौरे से हुई मौत ने चिड़ियाघर प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। खाद्य आपूर्ति की गुणवत्ता और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की गहन जांच जारी है। पढ़ें गोरखपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की मौत का पूरा घटनाक्रम।