Skip to content
सिटी सेंटर

गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू, दो हफ्ते और बंद रहने की संभावना

गोरखपुर चिड़ियाघर

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन ‘शक्ति’ की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने और उसके बाद पांच अन्य वन्यजीवों में भी संक्रमण मिलने से चिड़ियाघर अभी और दिनों तक बंद रहेगा। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बावजूद बच्चे फिलहाल चिड़ियाघर घूमने नहीं जा पाएंगे। ऐसी संभावना है कि चिड़ियाघर अगले दो हफ्तों तक भी बंद रह सकता है।

बर्ड फ्लू से पर्यटक हुए निराश

गोरखपुर का चिड़ियाघर न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आजमगढ़, संतकबीरनगर सहित बिहार से भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। औसतन, रोजाना करीब तीन हजार पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचते थे, और छुट्टियों के दिनों में यह संख्या और भी बढ़ जाती थी। लेकिन, बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि के कारण अचानक चिड़ियाघर बंद होने से पर्यटकों में निराशा है।

कब तक रहेगा बंद?

बाघिन ‘शक्ति’ की रिपोर्ट 12 मई को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से चिड़ियाघर को एक-एक हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है। हाल ही में, शुक्रवार को पांच और वन्यजीवों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, किसी भी चिड़ियाघर के वन्यजीवों में अगर संक्रमण मिलता है, तो उसे तभी खोला जा सकता है जब जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट लगातार तीन बार निगेटिव आए। इस नियम के अनुसार, चिड़ियाघर अभी 27 मई तक बंद है, और यह संभव है कि आगे भी कुछ दिनों तक बंद रहेगा।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन