कानपुर की इस वारदात ने तो इंसानियत और रिश्तों को इतना तार-तार किया कि हैवान भी कांप जाए
कानपुर में एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया। इस वारदात का गवाह 12 साल का बेटा रोहित है, जिसने पुलिस को आपबीती सुनाई। जानिए कैसे 10 महीने बाद खुला यह राज।