यूपी में ट्रांसफर की ‘दंगल’, 10 जिलों के कप्तान बदले, शिकायतों पर हुई कार्रवाई, तो कुछ की हुई ‘लौटकर वापसी’
उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 10 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर के एसपी को हटाया गया। हापुड़ से हटाए गए अभिषेक वर्मा की सोनभद्र एसपी के रूप में फील्ड में वापसी हुई है। अतीक-मुख्तार गैंग पर कार्रवाई करने वाले अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया है। जानिए कौन-कौन से अफसर बदले गए।