सिटी सेंटर खेल-खिलाड़ी

बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल का रीनोवेशन पूरा

Go Gorakhpur News - Sayed Modi railway stadium badminton hall

अप्रैल के पहले हफ्ते से यहां खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकेंगे

Go Gorakhpur News - Sayed Modi railway stadium badminton hall
File Photo

Gorakhpur News: बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल का नवीनीकरण लगभग पूरा हो चुका है. अप्रैल के पहले हफ्ते से यहां खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाल ही में हुए इस नवीनीकरण कार्य में 65 लाख रुपये खर्च किए हैं. पहले, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में लकड़ी के केवल कोर्ट थे, लेकिन अब तीन सिंथेटिक कोर्ट लगाए जा रहे हैं. यह सुविधा खिलाड़ियों के लिए अभ्यास सत्रों की गुणवत्ता बढ़ाएगी.

अधिकारियों के अनुसार, नवीनीकरण कार्य 5 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक खेल प्रतियोगिता से पहले पूरा हो जाने वाला है, जो इस आयोजन के लिए इसकी तैयारी सुनिश्चित करता है. पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक खेल अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि नवीनीकरण कार्य पूरा होने के करीब है. अप्रैल में वार्षिक बैठक से पहले इसका उद्घाटन किया जाएगा, जिससे कि खिलाड़ियों के लिए नियमित अभ्यास सत्र संभव हो सकेगा.

यह शहर का तीसरा सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट है, जो खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान में गोरखपुर में केवल क्षेत्रीय क्रोगन और शाहपुर में एक निजी अकादमी ही सिंथेटिक कोर्ट प्रदान करती है. इस तीसरे कोर्ट के बनने से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण भार में काफी कमी आएगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन