Mukhtar Ansari Death: बांदा तीन दिनों से बीमार चल रहे जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार रात अचानक फिर से बिगड़ गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, डीएम अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मंडलीय कारागार पहुंचे. करीब 40 मिनट तक अधिकारी जेल के भीतर रहे. इसके बाद मुख्तार को एंबुलेंस से दोबारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. आशंका जताई जा रही है कि मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा है. बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को मुख्तार ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उसे तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने व कब्ज, ओवर ईटिंग बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस मंडलीय कारागार भेज दिया था.
सीएम आवास पर हुई बैठक
मुख्तार की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अमिताभ यश व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कोई भी अप्रिय घटना न हो, इस बावत निगरानी के सख्त निर्देश दिए हैं.
बांदा जिले की सीमा पर बढ़ी सुरक्षा
मुख्तार की मौत के बाद बांदा जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां से आने जाने वाली हर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. मुख्तार का परिवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच बांदा स्थित अस्पताल पहुंच गया. सूत्रों का कहना है कि 26 से 30 गाड़ियों का काफिला मुख्तार की डेडबॉडी को लेकर पैतृक स्थान गाजीपुर जाएगा. वहीं, आजमगढ़ और मथुरा में पुलिस भी अलर्ट हो गई है.