Last Updated on December 28, 2024 1:49 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Gorakhpur: कैंपियरगंज क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने का नाटक कर सबको चौंका दिया. किशोरी ने शुक्रवार को कीटनाशक दवा पीने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीजीपी कार्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को इस वीडियो की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए. आधे घंटे के अंदर ही पुलिस किशोरी के घर पहुंच गई.
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसने कीटनाशक दवा की खाली शीशी में पानी भरकर पीने का वीडियो सिर्फ इंस्टाग्राम पर चर्चा में आने के लिए अपलोड किया था. उसने यह भी बताया कि गलती का एहसास होने पर उसने पोस्ट हटा दी थी. पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग की और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी.
यह घटना शुक्रवार दोपहर 12:35 बजे की है जब मेटा कंपनी ने पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल के जरिए इस वीडियो के बारे में सूचित किया. डीजीपी ने तुरंत उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कैंपियरगंज पुलिस ने किशोरी के मोबाइल के लोकेशन से उसके घर का पता लगाया और महिला आरक्षी के साथ उसके घर पहुंची. सब इंस्पेक्टर ने किशोरी से उसके परिजनों की उपस्थिति में बात की और उसे ऐसी हरकतें न करने की सलाह दी.