अच्छी खबर एडिटर्स पिक गो

जनवरी से ही शहर को मिलना शुरू होगा ओवरब्रिज-रोड का तोहफ़ा, जानिए क्या-क्या मिलेगा

नये साल 2025 में उम्मीदें
जनवरी से ही शहर को मिलना शुरू होगा ओवरब्रिज-रोड का तोहफ़ा, जानिए क्या-क्या मिलेगा

Gorakhpur: रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में नया साल 2025 गोरखपुर वासियों के लिए नई सौगात लेकर आ रहा है. जनवरी से मार्च तक शहर को कई नई सड़कों और फ्लाईओवर का तोहफा मिलेगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा.

खजांची ओवरब्रिज: 96.50 करोड़ की लागत से बन रहे 604 मीटर लंबे खजांची ओवरब्रिज का 92 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. खजांची चौराहे से पादरी बाजार की तरफ 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, जिसमें पिलर, बीम और स्लैब का निर्माण लगभग समाप्त हो गया है. खजांची चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर भी काम तेजी से चल रहा है. इस ओवरब्रिज के मार्च 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाने की उम्मीद है.

गोरखनाथ ओवरब्रिज: गोरखनाथ ओवरब्रिज के समानांतर बन रहे टू-लेन ओवरब्रिज का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. करीब 116 करोड़ की लागत से बन रहे इस ओवरब्रिज का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. इसमें रेलवे क्रॉसिंग पर भी काम शुरू हो गया है, जिसकी जिम्मेदारी सेतु निगम को सौंपी गई है. फरवरी 2025 तक इस ओवरब्रिज के चालू हो जाने की संभावना है.

बरगदवा-नकहा ओवरब्रिज: 76.27 करोड़ की लागत से 1021.75 मीटर लंबे बरगदवा-नकहा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस ओवरब्रिज को दिसंबर 2023 में पूरा होना था, लेकिन अब इसे मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है. संभावना है कि मार्च तक इस ओवरब्रिज का एक लेन चालू कर दिया जाएगा.

पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे: गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला 91 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे भी नए साल में चालू होने की उम्मीद है. इससे गोरखपुर और संत कबीर नगर के लोगों को लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाने में काफी आसानी होगी. गोरखपुर से लखनऊ की दूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे रह जाएगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

गुड न्यूज़ | 125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर    GO GORAKHPUR: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर
गो सिटी सेंटर

नया गोरखपुर: भर गई जीडीए की झोली, भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज

शासन से जीडीए को पहली किस्त के रूप में मिले 400 करोड़योजना पर 17 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने