Last Updated on September 27, 2024 11:01 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Gorakhpur/Special vaccinations campaign in schools: डिप्थीरिया (गलाघोंटू) और टिटनेस से बचाव के लिए शहर में आठ अक्टूबर तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे की मौजूदगी में अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कालेज से गुरूवार को इस अभियान का शुभारंभ हुआ. इसके तहत शहर के 275 स्कूलों में सत्र लगा कर छूटे हुए बच्चों को डीपीटी बूस्टर (DPT booster) और टीडी का टीका (TD vaccine) लगाया जाएगा.
सीएमओ डॉ. दूबे ने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी 10 और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी 16 वैक्सीन लगाई जाएगी. विशेष टीकाकरण सत्र 30 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 05 अक्टूबर, 07 अक्टूबर और आठ अक्टूबर को लगाए जाएंगे.
इस दौरान पांच वर्ष तक के कक्षा एक में पढ़ने वाले 1154 बच्चों को डीपीटी का बूस्टर डोज, 10 वर्ष तक के कक्षा पांच के 2324 बच्चों को और 16 वर्ष के कक्षा दस के 1384 किशोर किशोरियों को उनके स्कूल में टीके लगाए जाएंगे. अभियान के शुभारंभ के दौरान सबसे पहले टीका लगवाने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा माही का टीडी टीकाकरण के तुरंत बाद यूविन पोर्टल सर्टिफिकेट भी जेनरेट किया गया. इस दौरान सीएमओ ने टीकाकरण के बाद छात्राओं को मिठाई खिला कर उनका मनोबल बढ़ाया. कालेज की प्रधानाचार्य किरनमयी तिवारी, उप प्रधानाचार्य इंदु गिरी, शिक्षिका नंदिनी सचान, अंशु सिंह, अनु पटेल, नीता यादव और डा. शुभ्रा सिंह ने सत्र के आयोजन में सहयोग किया.
यह भी देखें
- नौका विहार रोड पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर स्कॉर्पियो से भिड़ी, युवक की मौत
- बरेली: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना तौकीर रजा हिरासत में
- यूपी विश्वविद्यालय नियुक्ति: निष्पक्षता के लिए अब चयन कमेटी में होगा शासन का भी प्रतिनिधित्व
- फरारी से डरने वाला अभिनेता: जब दादा मुनि अशोक कुमार ने 1943 में तूफानी रफ्तार वाली कार शोरूम को वापस कर दी!
- लखनऊ: AI से बनाई तेंदुए की फर्जी तस्वीर वायरल, दहशत फैलाने वाले युवक पर कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला