हेल्थ एडिटर्स पिक स्वास्थ्य विभाग

स्कूलों में शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, जानिए कौन से टीके लगेंगे

Go Gorakhpur News-Health

Last Updated on September 27, 2024 11:01 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

स्कूलों में शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, जानिए कौन से टीके लगेंगे

Gorakhpur/Special vaccinations campaign in schools: डिप्थीरिया (गलाघोंटू) और टिटनेस से बचाव के लिए शहर में आठ अक्टूबर तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे की मौजूदगी में अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कालेज से गुरूवार को इस अभियान का शुभारंभ हुआ. इसके तहत शहर के 275 स्कूलों में सत्र लगा कर छूटे हुए बच्चों को डीपीटी बूस्टर (DPT booster) और टीडी का टीका (TD vaccine) लगाया जाएगा.

सीएमओ डॉ. दूबे ने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी 10 और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी 16 वैक्सीन लगाई जाएगी. विशेष टीकाकरण सत्र 30 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 05 अक्टूबर, 07 अक्टूबर और आठ अक्टूबर को लगाए जाएंगे.

इस दौरान पांच वर्ष तक के कक्षा एक में पढ़ने वाले 1154 बच्चों को डीपीटी का बूस्टर डोज, 10 वर्ष तक के कक्षा पांच के 2324 बच्चों को और 16 वर्ष के कक्षा दस के 1384 किशोर किशोरियों को उनके स्कूल में टीके लगाए जाएंगे. अभियान के शुभारंभ के दौरान सबसे पहले टीका लगवाने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा माही का टीडी टीकाकरण के तुरंत बाद यूविन पोर्टल सर्टिफिकेट भी जेनरेट किया गया. इस दौरान सीएमओ ने टीकाकरण के बाद छात्राओं को मिठाई खिला कर उनका मनोबल बढ़ाया. कालेज की प्रधानाचार्य किरनमयी तिवारी, उप प्रधानाचार्य इंदु गिरी, शिक्षिका नंदिनी सचान, अंशु सिंह, अनु पटेल, नीता यादव और डा. शुभ्रा सिंह ने सत्र के आयोजन में सहयोग किया. 



यह भी देखें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

हेल्थ

उपवास न रखने वाले जान लें..अल्जाइमर से बचना है तो फास्टिंग है ज़रूरी

concept pic   अल्जाइमर रोग तेजी से आम होता जा रहा है. पूर्वांचल में भी इस रोग के हजारों मरीज
हेल्थ

एम्स गोरखपुर के नाक-कान और गला विभाग में अब होंगे हर बड़े ऑपरेशन

GO GORAKHPUR: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में नाक कान गला विभाग ने एक हजार ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…