कैंपस डीडीयू

बीफार्म तथा डीफार्म प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

DDUGU news

Gorakhpur: गोविवि के बी फार्म तथा डी फार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए गए. प्रमाण पत्रों का सत्यापन और प्रवेश 30 सितंबर को होगा. प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों ही पाठ्यक्रमों में 66- 66 सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन, प्रवेश कार्यक्रम और फीस से संबंधित सभी विवरण अभ्यर्थी के परीक्षा परिणाम प्रपत्र पर उल्लिखित होंगे. निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा. इस बाबत कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि फार्मेसी के ये दोनों पाठ्यक्रम रोजगारपरक हैं. नवागत विद्यार्थियों का परिसर में स्वागत है.


गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन