Gorakhpur/Special vaccinations campaign in schools: डिप्थीरिया (गलाघोंटू) और टिटनेस से बचाव के लिए शहर में आठ अक्टूबर तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे की मौजूदगी में अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कालेज से गुरूवार को इस अभियान का शुभारंभ हुआ. इसके तहत शहर के 275 स्कूलों में सत्र लगा कर छूटे हुए बच्चों को डीपीटी बूस्टर (DPT booster) और टीडी का टीका (TD vaccine) लगाया जाएगा.
सीएमओ डॉ. दूबे ने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी 10 और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी 16 वैक्सीन लगाई जाएगी. विशेष टीकाकरण सत्र 30 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 05 अक्टूबर, 07 अक्टूबर और आठ अक्टूबर को लगाए जाएंगे.
इस दौरान पांच वर्ष तक के कक्षा एक में पढ़ने वाले 1154 बच्चों को डीपीटी का बूस्टर डोज, 10 वर्ष तक के कक्षा पांच के 2324 बच्चों को और 16 वर्ष के कक्षा दस के 1384 किशोर किशोरियों को उनके स्कूल में टीके लगाए जाएंगे. अभियान के शुभारंभ के दौरान सबसे पहले टीका लगवाने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा माही का टीडी टीकाकरण के तुरंत बाद यूविन पोर्टल सर्टिफिकेट भी जेनरेट किया गया. इस दौरान सीएमओ ने टीकाकरण के बाद छात्राओं को मिठाई खिला कर उनका मनोबल बढ़ाया. कालेज की प्रधानाचार्य किरनमयी तिवारी, उप प्रधानाचार्य इंदु गिरी, शिक्षिका नंदिनी सचान, अंशु सिंह, अनु पटेल, नीता यादव और डा. शुभ्रा सिंह ने सत्र के आयोजन में सहयोग किया.
यह भी देखें
- चिलुआताल इलाके में दो हत्याओं से फैली सनसनी
- शहर का पहला ‘सेफ जोन’ बनेगी यह सड़क, जानें क्या होने जा रहा
- प्रदूषण से बचा सकते हैं ये आहार !!
- पाम पैराडाइज में फ्लैट की ख्वाहिश है तो ये खबर मिस मत करें
- 136 सेंटरों पर धान की खरीद आज से, मिठाई खिलाकर होगा किसानों का स्वागत
- पांच ने छोड़ा मैदान, नौ सीटों पर बचे 90 प्रत्याशी