
Gorakhpur: थाना रामगढ़ताल, कोतवाली और हरपुर बुदहट पर दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने इनाम घोषित किया है. थाना रामगढताल पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे अपराधी मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा पुत्र सगीर आलम निवासी लाला गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये, थाना कोतवाली पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे अपराधी सैय्यद नसीम उर्फ अली अब्बास पुत्र सैय्यद नसीम सूबी निवास बसन्तपुर घसियारी कुम्हार गली थाना राजघाट की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये, इसी मामले में संजयन मिश्रा उर्फ सन्नी मिश्रा पुत्र जगत बिहारी मिश्रा निवासी जगरनाथ नवीन एकेडमी थाना कोतवाली की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये एवं थाना हरपुर बुदहट पर पंजीकृत यूपी गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी आमिर पुत्र हसनैन निवासी नथ्थूपुर कसाई मोहल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का पुरस्कार एसएसपी द्वारा घोषित किया गया है.
गोरखपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाश दबोचे
Gorakhpur: हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एवं इनामी दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम संजयन मिश्रा उर्फ शनी मिश्रा पुत्र जगत बिहारी मिश्रा निवासी जगरनाथपुर नवीन एकडमी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर व सय्यद नसीम उर्फ अली अब्बास पुत्र सैयद नसीम सुबी निवासी बसंतपुर घसियारी कुम्हार गली थाना राजघाट जनपद गोरखपुर बताया. पुलिस ने आरोपितों को धारा 147, 341, 323, 504,506, 307 भादवि के तहत कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया.
यह भी देखें
- गोरखपुर में तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी
- आठ वर्षों में गोरखपुर बना उद्योगों का हब, 11,618 करोड़ रुपये का निवेश
- गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे: सीएम योगी
- जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं
- प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी यूपी सरकार
- इलाज के लिए एस्टिमेट मंगा लें, सरकार करेगी मददः मुख्यमंत्री