चार फरार बदमाशों पर 10 से 15 हजार का इनाम


Gorakhpur: थाना रामगढ़ताल, कोतवाली और हरपुर बुदहट पर दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने इनाम घोषित किया है. थाना रामगढताल पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे अपराधी मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा पुत्र सगीर आलम निवासी लाला गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये, थाना कोतवाली पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे अपराधी सैय्यद नसीम उर्फ अली अब्बास पुत्र सैय्यद नसीम सूबी निवास बसन्तपुर घसियारी कुम्हार गली थाना राजघाट की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये, इसी मामले में संजयन मिश्रा उर्फ सन्नी मिश्रा पुत्र जगत बिहारी मिश्रा निवासी जगरनाथ नवीन एकेडमी थाना कोतवाली की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये एवं थाना हरपुर बुदहट पर पंजीकृत यूपी गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी आमिर पुत्र हसनैन निवासी नथ्थूपुर कसाई मोहल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का पुरस्कार एसएसपी द्वारा घोषित किया गया है.
गोरखपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाश दबोचे
Gorakhpur: हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एवं इनामी दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम संजयन मिश्रा उर्फ शनी मिश्रा पुत्र जगत बिहारी मिश्रा निवासी जगरनाथपुर नवीन एकडमी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर व सय्यद नसीम उर्फ अली अब्बास पुत्र सैयद नसीम सुबी निवासी बसंतपुर घसियारी कुम्हार गली थाना राजघाट जनपद गोरखपुर बताया. पुलिस ने आरोपितों को धारा 147, 341, 323, 504,506, 307 भादवि के तहत कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया.
यह भी देखें
- गोरखपुर में प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय तैयार, खुलेगा रोजगार का नया द्वार
- राष्ट्रपति गोरखपुर में: आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास आज
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गोरखपुर पहुंचीं, एम्स और आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में होंगी शामिल
- जनता दर्शन में पहुंची मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्ची, सीएम ने इलाज कराने के दिए निर्देश
- गोरखपुर में मना ‘काला दिवस’: भाजपा ने याद किया 1975 का आपातकाल, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
- नेपाल की बारिश से राप्ती, रोहिन सहित इन नदियों में तेजी से बढ़ा पानी, जानें ताजा हालात!