Gorakhpur: उमस भरी गर्मी से बेहाल शहरवासियों को बादलों ने बड़ी राहत दी. गुरुवार दिन से शुरू हुुई हल्की बारिश रात में झमाझम होने लगी. बादलों के आगमन से जहां चुभन भरी धूप से राहत मिली वहीं खेतों में धान की फसल को भी जीवनदान मिला है. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम पांच बजे तक 7.8 मिमि बारिश रिकार्ड की है. शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश का अनुमान जारी किया है.
आंचलिक मौसम विभाग कार्यालय के मोहम्मद दानिश ने मीडिया को जानकारी दी कि उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न व घुमावदार हवा का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण गुरूवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में बारिश हो रही है. शुक्रवार और शनिवार को भी पूर्वी तथा तराई क्षेत्र में मध्यम से हल्की बारिश होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 12 सितम्बर को 23.7 मिमी बारिश के अलावा पूरा सितम्बर महीना सूखा रहा। धान की फसल भयंकर सूखे की मार झेल रही थी.