क्राइम

गोरखपुर: मां का हाल जानने पहुंचीं बहनों पर भाई ने कुल्हाड़ी से किया वार, एक का सिर फोड़ा

कैंट थाना गोरखपुर

गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र के महादेव झारखंडी (टुकड़ा नंबर 1) में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को पीटने के बाद, उनका हाल जानने पहुंचीं अपनी ही बहनों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में एक बहन का सिर फट गया है, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

बहनों के घर पहुंचते ही संजय ने उठाया हथियार

रविवार को जब विवाहित बेटियां अपनी मां के साथ हुई मारपीट की खबर सुनकर मायके पहुंचीं, तो भाई संजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बहनों के एक साथ घर में घुसते ही वह आगबबूला हो गया और उसने कुल्हाड़ी से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में बहन प्रमिला का सिर बुरी तरह फट गया और निर्मला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बुजुर्ग मां को खाना नहीं देते थे बेटे-बहू

पीड़ित बुजुर्ग आशा देवी ने अपने दर्दनाक हालात बयां करते हुए बताया कि पति की मौत के बाद से ही बेटा संजय और बहू रीना उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करते हैं। हद तो तब हो गई जब उन्हें घर में खाना तक देना बंद कर दिया गया। रविवार को भी बेटे-बहू ने मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उनके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद ही उन्होंने बेटियों को सूचना दी थी।

मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घायल लड़कियों की मां आशा देवी की तहरीर पर कैंट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशा देवी की चार बेटियां- निर्मला, प्रमिला, सुनीता और उर्मिला हैं, जो शादीशुदा हैं और अपने ससुराल में रहती हैं। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है, ताकि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जा सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक