Gorakhpur: सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में 21 मार्च से आयोजित हो रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2024-25 में विश्वविद्यालय की छात्रा शोभा यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। शोभा यादव विश्वविद्यालय परिसर में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने एस.के.डी. विश्वविद्यालय, कुमायूँ विश्वविद्यालय, रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय और महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में लगभग 85 विश्वविद्यालयों के 1000 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
शोभा यादव की इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल और प्रो. आलोक कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष दुबे, सचिव डॉ. राजवीर सिंह और संयुक्त सचिव मनीष पाण्डेय ने भी शोभा यादव को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
यह जीत विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और शोभा यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि वे एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी खेलों में भाग लेने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
- गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग का भव्य समापन: मैदान पर चला अयोध्या का जादू, माखन भोग की महिलाएं बनीं चैंपियन!
- गोरखपुर पावरलिफ्टिंग संघ में भारतेन्दु यादव निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, कार्यकारिणी में बड़े चेहरों को मिली जगह
- गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग में महावस्तु और सानवी ज्वेलर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
- सीएम योगी का बड़ा तोहफा: यूपी के हर मंडल में खुलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम
- सिंधी प्रीमियर लीग: एसपी सिटी की टीम ने आयोजकों को दी मात, कान्हा श्याम ने 94 रनों से दर्ज की विशाल जीत
- गोरखपुर में कबड्डी का महासंग्राम: दक्षिण मध्य रेलवे बनी चैंपियन, मेजबान टीम को फाइनल में दी करारी शिकस्त