वारदात झंगहा थाना

गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल ‘लेडी किलर’

गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल 'लेडी किलर'
  • प्रहार के बाद महिलाओं की चीख सुनकर आनंदित होता था आरोपित
गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल 'लेडी किलर'
पकड़े गए अभियुक्त और वारदात का खुलासा करते एसएसपी गोरखपुर, डॉ. गौरव ग्रोवर.

Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र में आधी रात को सो रही महिलाओं को निशाना बनाकर जानलेवा हमला, चोरी करने वाले एक सीरियल हमलावर को जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस ने उसे पकड़ा. पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के मामले में आरोपित पहले भी जेल जा चुका है. वहां से जमानत पर छूटने के बाद हमलावर महिलाओं की चीख सुनने के लिए हमला करता था. वह पकड़ा न जाए इस लिए घनी आबादी के बाहर के घरों पर निशाना बनाता था.

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि हमलावर की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी टोला मंगलपुर निवासी अजय निषाद पुत्र स्वामीनाथ निषाद के रूप में हुई है. वह अपने इलाके में ही आस-पास के गांव के महिलाओं पर हमला करता था. उसने अब तक पांच महिलाओं को निशाना बनाया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपित एक युवती से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. उसके बाद उसके अंदर महिलाओं के प्रति नफरत भर गई. उसने चोरी के इरादे से पहली वारदात को अंजाम दिया था पर जब महिला जग गई तो पकड़े जाने के डर से उसके सिर पर हमला किया था. उस समय महिला की चीख सुनकर उसे मजा आया. इसके बाद वह एक के बाद एक वारदात को अंजाम देने लगा. अन्तिम घटना में उसने अपना पैटर्न चेंज किया और पकड़ में आ गया.

एसएसपी ने बताया कि सभी घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में तीन घटनाओं के फुटेज में यह दिखा और सभी घटना के सीडीआर लोकेशन मैच हुए हैं. तीन सीसी कैमरे फुटेज में उसकी करतूत कैद हुई है. यह इतना शातिर था कि पहले के तीन घटना के बाद वह सूरत गुजरात कमाने चला गया. छठ पूजा में लौटा तो उसने ताबड़तोड़ दो वारदात को अंजाम दिया. प्रत्येक घटना के बाद अपनी प्रेमिका से भी बात करता था. पुलिस की गिरफ्तर में न आए इसके लिए मुख्य मार्ग की जगह खेत का इस्तेमाल करता था.

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (बांस का डंडा, लिप्टस का डंडा, लोहे की राड, चारपाई का पाया) अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने बरामद किया. पहली घटना में उसने लूटपाट भी की थी. पूछताछ में उसने बताया कि लूटे गए आभूषण को उसने बेच दिया है.

एक की हो चुकी है मौत, चार की शक्ल बिगड़ी: सिरफिरे के सीरियल हमले में एक महिला की जान जा चुकी है जबकि चार की जिी तो बच गई लेकिन उनके चेहरे पर आजीवन के लिए निशान बन गए. चोट ने उनकी शक्ल सूरत ही बिगाड़ दी है. एक महिला के जबड़े टूट गए वह कुछ खा नहीं पाती है. लिडि पर ही रहती है जबकि एक महिला की एक आंख फूट गई है. अंतिम शिकार बनी युवती के सिर में 12 टांके लगे हैं. उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

पुलिसकर्मियों को एक लाख का इनाम : एसएसपी ने बताया कि गुडवर्क टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को एडीजी जोन स्तर से एक लाख रुपये का इनाम दिया गया है. एडीजी जोन डा. केएस प्रताप ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. एसएसपी शाबाशी दी है और पुरुस्कार के लिए पत्र लिखने को कहा है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन