Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने बैंक खातों से करोड़ों रुपये उड़ाने वाली महिला को दबोचा है. आरोप है कि हरपुर बुदहट इलाके की एक महिला ने एक गांव की समूह की 25 से अधिक महिलाओं के जरूरी दस्तावेजों का मिसयूज करके उनके बैंक खातों में सेंध लगाई. पुलिस दर्ज मुकदमे की धाराओं के तहत उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया.
हरपुर बुदहट इलाके के ग्राम पंचायत देवड़ारतुला में रहने वाली कुछ महिलाओं रुबिना खातून, रजुला, खुशबू, लालमती, किसमावती ने पुलिस को शिकायत दी थी. महिलाओं ने गांव में ही रहने वाली रूपा विश्वास पत्नी दिनेश चन्द्र विश्वास पर आरोप लगाए थे कि रूपा ने पहले पच्चीस से अधिक महिलाओं का समूह बनाया और उन महिलाओं के जरूरी दस्तावेज ले लिए. उसके बाद रूपा ने समूह के नाम पर विभिन्न बैंकों से एक करोड़ से अधिक की धनराशि का ऋण स्वीकृत करा लिया. रूपा ने ऋण की रकम निकाल ली और समूह की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की.
हरपुर-बुदहट थाने में रूपा के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318 (4) मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस रूपा की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को भोर में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे मय फोर्स के साथ गश्त पर निकले हुए थे. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित रूपा विश्वास को कुआवल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.