Gorakhpur: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव रामनगर केवटलिया टोला नेतवर बाजार की रहने वाली अंजू जायसवाल ने बैंकॉक में रह रहे अपने पति, सास, देवर, ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अंजू की शादी 1999 में कौशल जायसवाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद अंजू और कौशल के घर एक बेटा और दो बेटियां हुईं. अंजू को लगा था कि उसकी जिंदगी अब पूरी हो गई है. लेकिन उसकी खुशियां ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाईं.
पुलिस को दी शिकायत में अंजू ने बताया है कि शादी के कुछ समय बाद कौशल को रोजगार के सिलसिले में पहले कोलकाता जाना पड़ा और फिर वहां से बैंकॉक चला गया. ससुराल वालों की शह पर उसने बैंकॉक में एक स्थानीय महिला तानपफन से शादी कर ली. उसने यह शादी भारतीय कानून के अनुसार नहीं, बल्कि बैंकॉक के नियमों के अनुसार की. जब अंजू को इस बात का पता चला तो वह स्तब्ध रह गई. उसने अपने पति और ससुराल वालों से न्याय मांगा लेकिन उसे सिर्फ झूठे आश्वासन मिले.
अंजू के अनुसार, उसके ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे और उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे. जब अंजू ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा गया और उसके जेवर छीन लिए गए. अंजू के पति और ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से भी तोड़ना चाहते थे. वे उसे धमकाते थे.
बीस साल तक अंजू ने इस पीड़ा को सहन किया. उसने अपने पति को बदलने का इंतजार किया लेकिन उसे कभी कोई उम्मीद नहीं मिली. आखिरकार उसने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अंजू ने अपने पति कौशल कुमार, सास गेंना देवी, देवर हरिकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, राजेश जायसवाल और ननद अनीता देवी के खिलाफ पत्नी के प्रति क्रूरता, मारपीट और दूसरी शादी करने के आरोप लगाए. पुलिस ने अंजू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.