बस्ती समाचार गो

शर्मनाक: बस्ती में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को अपने रूम में बुलाया और फिर….

शर्मनाक: बस्ती में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को अपने रूम में बुलाया और फिर....

Last Updated on December 19, 2024 9:30 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

शर्मनाक: बस्ती में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को अपने रूम में बुलाया और फिर....

Basti: बस्ती में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ और शारीरिक उत्पीड़न किया. डरी-सहमी छात्रा जब घर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे आनन-फानन में कैली अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं, छात्रा के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण नगर थाने पहुंचे और आरोपी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख, नगर थाने की पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बुधवार को नगर थाने पर बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भुवनपुर स्थित आरपी साइंस एकेडमी के स्कूल प्रबंधक सुधीर पर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. एक महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी आरपी साइंस एकेडमी भुवनपुर में कक्षा 11 में पढ़ती है. बीते 7 दिसंबर को वह स्कूल से आने के बाद काफी डरी और सहमी हुई थी.

परिजनों द्वारा पूछताछ के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया. 9 दिसंबर को वह फिर स्कूल गई. स्कूल से सूचना मिली कि लड़की की तबीयत खराब है. उसका भांजा हर्षित छात्रा को लेकर स्थानीय उदय राज मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लड़की बार-बार बेहोश हो रही थी. स्थिति में सुधार न होने पर उसे कैली अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर ने बताया कि लड़की को किसी घटना के कारण गहरा मानसिक आघात लगा है. डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. 11 दिसंबर को लड़की की मां अपने देवर नंद कुमार और कुछ रिश्तेदारों के साथ स्कूल गई. वहां लड़की की एक सहेली ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक सुधीर ने लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ और जबरदस्ती की, जिससे डरकर वह वहां से भाग आई.

स्कूल प्रबंधक सुधीर और स्कूल स्टाफ से शिकायत करने पर महिला को गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही, मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया गया. थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी सुधीर के खिलाफ छेड़खानी, अश्लील हरकत, पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो सिटी सेंटर

नया गोरखपुर: भर गई जीडीए की झोली, भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज

शासन से जीडीए को पहली किस्त के रूप में मिले 400 करोड़योजना पर 17 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने
गो सिटी सेंटर

ग्रीन एनर्जी के नए केंद्र के रूप में उभरेगा सहजनवा: सीएम

GO GORAKHPUR: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह सालों में यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर बनी है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…