खेल-खिलाड़ी

Regional Sports Stadium Gorakhpur में 1 अप्रैल से तैराकी प्रशिक्षण शुरू, जानें फीस, रजिस्ट्रेशन की डिटेल

swimming training camp

Follow us

Regional Sports Stadium Gorakhpur में 1 अप्रैल से तैराकी प्रशिक्षण शुरू, जानें फीस, रजिस्ट्रेशन की डिटेल
Regional Sports Stadium Gorakhpur में 1 अप्रैल से तैराकी प्रशिक्षण शुरू, जानें फीस, रजिस्ट्रेशन की डिटेल

Gorakhpur: गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैराकी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। 1 अप्रैल से स्टेडियम में तरणताल का संचालन शुरू हो जाएगा, जहां चार बैचों में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक बालक-बालिकाएं और महिला-पुरुष अपना पंजीकरण कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि तैराकी के प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में तैराकी के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाएगा।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गोरखपुर के लोगों के लिए एक शानदार अवसर है, जो तैराकी सीखना चाहते हैं या अपनी तैराकी कौशल में सुधार करना चाहते हैं। इच्छुक लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

प्रशिक्षण का विवरण:

  • प्रारंभ तिथि: 1 अप्रैल
  • स्थान: रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर
  • प्रशिक्षण बैच: चार बैच (विभिन्न आयु समूहों के लिए)
  • आयु सीमा: 8 वर्ष से ऊपर
  • शुल्क:
    • 8 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए: ₹200 प्रति माह
    • 18 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुष के लिए: ₹500 प्रति माह
    • पंजीकरण शुल्क: ₹10
    • प्रोत्साहन समिति शुल्क: ₹100 (एक बार)
  • पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
    • दो पासपोर्ट साइज फोटो
    • जन्मतिथि प्रमाणपत्र की छाया प्रति
  • बैच का समय:
    • सुबह 6:00 से 7:00 बजे: प्रथम बैच (बालक/पुरुष)
    • सुबह 7:00 से 8:00 बजे: द्वितीय बैच (बालक/पुरुष)
    • सुबह 8:00 से 9:00 बजे: बालिकाओं और महिलाओं के लिए
    • शाम 4:00 से 5:00 बजे: प्रथम बैच (बालिका-महिलाओं के लिए)
    • शाम 5:00 से 6:00 बजे: द्वितीय बैच (बालक-पुरुष के लिए)
  • अन्य जानकारी:
    • प्रत्येक बैच को एक घंटे का प्रशिक्षण मिलेगा।
    • महिलाओं के लिए अलग बैच की व्यवस्था की जाएगी।
    • केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिलेगा।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन