पंडित उदयभान मिश्र, गोरखपुर
मेष : अच्छी योजनाओं के साथ आपकी सक्रियता प्रगति का मार्ग खोलेगी. अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता अर्जित करेंगे, और प्रतिभाओं को उजागर करेंगे सन्तान संबंधी दायित्वों की पूर्ति होगी.
बृषभ : किसी श्रेष्टजन के प्यार से मन प्रसन्न होगा. जीविका क्षेत्र में अवरोधों से मन में निराशा संभव. शासन सत्ता के लोगों के साथ निकटता बढ़ेगी. शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिणाम का लाभ प्राप्त होगा.
मिथुन : मौसम के परिवर्तन से स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता अपेक्षित है. कोई महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता से मन प्रसन्न होगा. प्रयासरत क्षेत्र में अवरोधों का समय समाप्त होगा.
कर्क : विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता सफलता की सूचक है. उच्च महत्वाकांक्षाएं व्यावसायिक क्षेत्र में अधिक परिश्रम के लिए प्रेरित करेंगी. हमेशा दूसरों की आलोचना करना अच्छी बात नहीं.
सिंह : नौकरी-पेशे में भी सुखद वातावरण बनेगा. निराशा व संकोच छोड़ आशावादी बनें. अपनी प्रतिभाओं व क्षमताओं को पहचान सही दिशा में परिश्रम करें.
कन्या : किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की पूर्ति होगी. सामाजिक संबंधों में सन्तुलित व्यवहार व वाकपटुता आपकी गरिमा में वृद्धि करेगी. परिजनों से भावनात्मक कष्ट हो सकता है.
तुला : नियोजित परिश्रम द्वारा समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे. छोटी- मोटी यात्राएं अपेक्षित हैं. शंकाओं पर काबू रखें ईश्वर व अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. आवेश में कोई निर्णय न लें.
वृश्चिक : धार्मिक क्रिया-कलापों में मन केन्द्रित होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्य न करें. कुछ नई आशाएं मन में खुशियों का संचार करेंगी. अपनी वाकपटुता से संबंधों में लोकप्रियता मिलेगी.
धनु : अत्यधिक संवेदनशीलता संबंधों में कष्ट की जननी हो सकती है. अतः इस पर नियंत्रण करें. नये रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा.
मकर : सामाजिक संबंधों के निर्वहन में व्यस्तता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण अवरोधित कार्य हल होंगे. मौसम के अनुकूल आहार-बिहार पर नियंत्रण करें. भौतिक जगत की ओर आपका मन आकर्षित होगा.
कुंभ : किसी महत्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्था में मन केन्द्रित होगा. राजनीति में सक्रियता से आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. अच्छी भावनाओं से संबंधों में अच्छी छवि बनाएंगे.
मीन : किसी नये कार्य से काफी लोकप्रियता बढ़ेगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. धार्मिक व सामाजिक क्रिया-कलापों में रुचि बढ़ेगी. कोई सुखद समाचार मन को प्रसन्न करेगा.