अच्छी खबर एडिटर्स पिक गो

नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा

रामगढ़ ताल रिंग रोड

Last Updated on November 24, 2024 9:41 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा

Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) और राजस्व विभाग रामगढ़ ताल रिंग रोड के निर्माण में तेजी लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. रिंग रोड पर अगले साल में आवागमन शुरू होने की उम्मीद है. शनिवार को दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने रामगढ़ झील के आसपास 1.5 किलोमीटर के दायरे में भूमि की माप की. मुख्य फोकस सहारा एस्टेट की ओर जाने वाले रास्ते के लिए भूमि चिह्नांकन पर था. इसमें झील के किनारे मौजूदा बांध से होते हुए 15 मीटर चौड़ी पट्टी की पैमाइश और चिह्नांकन किया गया. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भूस्वामियों के साथ आपसी समझौतों के माध्यम से शुरू होगी.

प्रस्तावित दो-लेन सड़क की लंबाई कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक लगभग चार किलोमीटर तक होगी. रामगढ़ झील के किनारे से गुजरने वाले इस मार्ग पर सफर मनोहारी दृश्य वाली होगी. सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें सात मीटर का कैरिजवे और दोनों तरफ फुटपाथ होंगे. पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रेलिंग लगाई जाएगी.

शनिवार को संयुक्त टीमों ने पुलिस कर्मियों के साथ चिह्नांकन और निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की. इसमें मौजूदा बांध से सहारा एस्टेट की ओर 15 मीटर चौड़ी पट्टी की पैमाइश और परियोजना से प्रभावित भूमि की पहचान करना शामिल था. यह देखा गया कि बांध की चौड़ाई अलग-अलग खंडों में चार से पांच मीटर के बीच भिन्न थी.

जिन भूस्वामियों की संपत्ति परियोजना क्षेत्र में आती है, उन्हें जीडीए के साथ भूमि पंजीकरण समझौतों के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा. प्राधिकरण ने पहले कुढ़ाघाट से सहारा एस्टेट तक 15 मीटर की मार्किंग पूरी कर ली थी, जिसे हाल ही में निरीक्षण के दौरान सत्यापित भी किया गया था. शनिवार को शुरू हुई मार्किंग और निर्धारण प्रक्रिया मंगलवार को शेष खंड के लिए पूरी हो जाएगी.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर Gorakhpur: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर शहर से
गो सिटी सेंटर

नया गोरखपुर: भर गई जीडीए की झोली, भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज

शासन से जीडीए को पहली किस्त के रूप में मिले 400 करोड़योजना पर 17 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…