Ramgarh taal Parking: रामगढ़ ताल स्थित नौकायन केंद्र पर लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच पार्किंग एक बड़ी समस्या है. यहां जीडीए की तरफ से एक पार्किंग का संचालन किया जा रहा है. पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि पार्किंग का संचालन करने वाली फर्म तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूल रही है. जीडीए ने जब इसकी जांच कराई तो यह शिकायत सही पाई गई. फर्म को 2 घंटे की पार्किंग के लिए पैसे लेने थे जबकि वह चार घंटे की पार्किंग का शुल्क वाहन स्वामियों से वसूल रही थी. ऐसे में लोगों को दोगुने पैसे देने पड़ रहे थे. जीडीए अधिकारियों ने फर्म को चेतावनी दी है और दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पार्किंग का शुल्क क्रमश: 10 रुपये और 20 रुपये ही लेने को कहा है.
सही पाई गई शिकायत, संचालक को चेतावनी
जीडीए अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि नौकायन पर संचालित पार्किंग में अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा. साइकिल के लिए पांच रुपये, बाइक के लिए 10 रुपये जबकि चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये लिए जाएंगे. यह शुल्क दो घंटे के लिए होगा। पार्किंग का संचालन करने वाली फर्म की ओर से अभी तक बाइक के लिए 20 और चार पहिया वाहन के लिए 40 रुपये लिये जा रहे थे. रविवार को जीडीए की ओर से पार्किंग संचालक को तलब किया गया था. संचालक फर्म की ओर से गलती मानी गई है. उसने तर्क दिया कि चार घंटे से अधिक समय के लिए यह शुल्क लिया जा रहा था. अब जीडीए की ओर से निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा. यह दो घंटे के लिए होगा. पुरानी सभी पर्ची जीडीए में जमा करा ली गई है. जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि पार्किंग संचालक को प्राधिकरण की ओर से तय शुल्क ही लेने को कहा गया है. अधिक वसूली पर चेतावनी भी दी गई है. फिर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी.