रात के वक्त रामगढ़ झील का मनमोहक नज़ारा.
रात के वक्त रामगढ़ झील का मनमोहक नज़ारा | Photo: Go Gorakhpur (file)

Ramgarh Lake Gorakhpur: रामगढ़ झील में जल्द ही लोग शिकारा बोट का मजा ले सकेंगे. जीडीए ने इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. शिकारा बोट का संचालन शुरू होने के बाद रामगढ़ झील मनोरंजन की तमाम सारी विविधताओं को समेटने वाली प्रदेश की इकलौती झील बन जाएगी. गौरतलब है कि रामगढ़ झील पर पर्यटक अब आसपास के जिलों से ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों से भी पहुंचने लगे हैं.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मुंबई की फर्म ई-सिटी बाइस्कोप इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 15 साल के लिए कॉम्पलेक्स संचालन का काम मिला है. जल्द ही यहां वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का संचालन शुरू हो जाएगा. संचालन से प्राधिकरण को सालान 01 करोड़ 01 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें हर साल 5 फीसदी बढ़ोतरी भी होगी. फर्म संचालन का कार्य 15 साल तक करेगी. रामगढ़झील में मोटर बोट राइडिंग, पैरासेलिंग (पैरासेंडिंग), जेट स्कीइंग, स्पीड वोट राइडिंग, रिंगो राइडिंग एवं शिकारा बोट की सुविधा मिलेगी. वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के साथ युवाओं को कयाकिंग, मोटर बोट ऑपरेशन, जेट स्की आपरेशन, जीवन रक्षा के तरीके, टिलर कंट्रोल पॉवर बोट हैंडलिंग एवं सीपीआर ट्रेनिंग सरीखे प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

संचालन संभालने वाली फर्म जल्द ही यहां प्राधिकरण की शर्तों के मुताबिक नेशनल इंस्टीच्यूट आफ वॉटर स्पोट्र्स गोवा से मिल कर प्रशिक्षण केंद्र संचालित करेगी. प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के मुताबिक एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के साथ प्रोफेशनल वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए प्रोफेशनल की तैनाती होगी ताकि अंतरराष्ट्रीय मानदण्ड के मुताबिक प्रशिक्षण मिले. नेशनल इंटीच्यूट आफ वॉटर स्पोर्ट्स गोवा से प्रशिक्षित प्रोफेशनल ही सेवाएं देंगे.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि वॉटर स्पोट्र्स काम्पलेक्स का जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा. आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही चयनित फर्म को वर्क आर्डर सौंप दिया गया था पयर्टकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फर्म को जल्द से जल्द गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.