Photo credit : amarujala.com |
गोरखपुर में हैं तो आपने रामगढ़ झील जरूर देखी होगी. मौसम कोई भी हो, रामगढ़ झील के किनारे घूमना अपने आप में एक अलग सुख देता है. यहां घूमते समय कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि यह झील कितने एकड़ में फैली हुई है. आइए हम बताते हैं.
सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो 1970 में इस झील का कुल इलाका 723 हेक्टेयर यानी 1,790 एकड़ था. उस हिसाब से इस झील का एक चक्कर लगाने में करीब 18 किमी चलना पड़ता. लेकिन इन पचास सालों में इस झील की सरहद थोड़ी सिमट गई है. आज के समय में यह झील 678 हेक्टेयर या कहें 1,680 एकड़ में फैली है. जानकार बताते हैं कि आज भी इस झील का एक चक्कर लगाने में 18 किलोमीटर का सफ़र तय करना होगा.
रामगढ़ झील के सुंदरीकरण की योजना पहली बार 1985 में मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने तैयार कराई थी. 1989 में उनकी मौत के बाद झील के सुंदरीकरण की योजना ठप पड़ गई थी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के कार्यकाल में इस झील का सुंदरीकरण तेजी से कराया जा रहा है.