लखनऊ निवासी विक्रांत सिंह पर गुलरिहा थाने में दर्ज था मामला
Gorakhpur: रेडिएंट होटल से 2.65 लाख रुपये की चोरी के आरोपी मैनेजर विक्रांत सिंह को पुलिस ने मंगलवार को चरगांवा से गिरफ्तार कर लिया. होटल के जनरल मैनेजर अशोक कुमार ने गुलरिहा थाने में विक्रांत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
सरैया बाजार स्थित रेडिएंट होटल के जीएम अशोक कुमार ने बताया था कि लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा निवासी विक्रांत सिंह होटल में मैनेजर पद पर कार्यरत था. आरोप है कि 10 नवंबर 2024 को विक्रांत होटल के कैश काउंटर से 2.65 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था.
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को चरगांवा के पास उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को विक्रांत के पास से चोरी के रुपये भी बरामद हुए हैं.
पूछताछ में पता चला कि विक्रांत के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और उसका एक भाई आर्मी में है. विक्रांत की बुरी आदतों के कारण परिजनों ने उसे परिवार से बेदखल कर रखा है.