Sambhal update: संभल में एक और मंदिर बंद मिला है. हयातनगर क्षेत्र के सराय तारिन मोहल्ले के कछुआयन में स्थित यह मंदिर काफी समय से बंद था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास मुस्लिम और हिंदुओं की मिश्रित आबादी थी. हालांकि, हिंदू आबादी धीरे-धीरे इलाके को छोड़कर चली गई, जिससे पूजा बंद हो गई और बाद में मंदिर बंद हो गया. प्रशासन अब मंदिर को फिर से खोलने की तैयारी में है.
पिछले महीने संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए विवाद में चार लोगों की जान चली गई थी. विवाद के दौरान कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी घायल हुए थे. संभल का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है. माना जाता है कि भगवान कल्कि का अवतार भी संभल में ही होगा. शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बिजली की जाँच के दौरान मोहल्ला खग्गू सराय में भगवान कार्तिकेय का एक प्राचीन मंदिर बंद मिला, जिस पर तीन तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया था.
साल 1978 में संभल में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद 46 साल से बंद पड़े मंदिर को प्रशासन ने खुलवा दिया था. मंदिर में पूजा पाठ शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. बंद पड़े मंदिर पर अतिक्रमण होने के साथ ही मंदिर के पास स्थित एक कुएं के भी बंद होने की जानकारी प्रशासन को मिली, जिसके बाद प्रशासन ने कुएं को साफ कराने का निर्णय लिया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply